इंडिगो की 6,एअर इंडिया की 8 शहर की फ्लाइट कैंसिल:सभी एयरपोर्ट शुरू; राजस्थान में स्कूल खुले, पंजाब के 4 जिलों में अभी बंद

एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने मंगलवार को 8 शहरों में आने-जाने वाली अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। इनमें जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट शामिल है। देर रात इंडिगो ने भी 6 शहरों में आज की अपनी सभी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की थी। इंडिगो की फ्लाइट ऑपरेशन जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट एयरपोर्ट पर कैंसिल रहेगी। दोनों एयरलाइन कंपनियों ने फ्लाइट्स कैंसिल करने के पीछे भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष के बाद के घटनाक्रमों और यात्रियों की सुरक्षा का हवाला दिया है। जिन एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं, उन्हें 12 मई को ही चार दिन बंद के बाद खोला गया है। 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स 9 मई से 15 मई तक बंद रखने के आदेश थे। हालांकि, भारत-पाक सीजफायर के तीसरे दिन सोमवार को सभी एयरपोर्ट्स खोल दिए गए थे। एअर इंडिया और इंडिगो की एडवाइजरी पढ़ें… सोमवारः AAI ने प्रेस रिलीज जारी कर एयरपोर्ट खोलने की जानकारी दी एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सोमवार को प्रेस रिलीज के जरिए एयरपोर्ट्स खोलने की जानकारी दी। इसमें बताया कि 15 मई तक बंद 32 एयरपोर्ट्स अब तत्काल प्रभाव से एयरक्राफ्ट ऑपरेशन्स के लिए उपलब्ध हैं। यात्रियों को फ्लाइट्स की जानकारी के लिए एयरलाइन कंपनियों की वेबसाइटों देखने के लिए कहा गया है। तीन दिनों में 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हुईं
फ्लाइट बंद होने के कारण एयरलाइनों की तरफ से 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गई थीं। कई एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों को फुल रिफंड या फ्लाइट रिशेड्यूल का ऑप्शन दिया था।भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई तक संघर्ष चला। 10 मई की शाम 5 बजे दोनों देशों ने सीजफायर (संघर्ष विराम) की घोषणा की थी। इसके बाद पाक बॉर्डर से लगे भारतीय राज्यों में हालात सामान्य होने लगे। 11 मई को राजस्थान में 27 कैंसिल ट्रेनों को बहाल करने का आदेश जारी किया। पंजाब के फिरोजपुर में 8 कैंसिल ट्रेनों को सामान्य रूप से चलाने के आदेश जारी किए गए। गुजरात से राजस्थान जाने वाली जो नाइट ट्रेनें 10 मई से रद्द कर दी गई थीं, अब वे भी बहाल कर दी गई हैं। गुजरात में सरकारी कर्मचारियों की रद्द की गई छुट्टियों को लेकर भी आज अहम फैसला हो सकता है। एयरलाइन कंपनियों ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की
32 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स सर्विसेज सोमवार से शुरू होने के बाद एयरलाइन कंपनियों ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की। स्पाइसजेट और इंडिगो का यात्रियों के लिए मैसेज पढ़िए- हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हाल ही में प्रभावित हुए सभी 32 एयरपोर्ट्स अब फिर से ऑपरेशन के लिए खुल चुके हैं। हमारी टीमें जल्द से जल्द नॉर्मल फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करने का काम कर रही हैं। हम आपके धैर्य और सहयोग के लिए आभारी हैं। सरकार के ताजा निर्देशों के अनुसार, हम धीरे-धीरे एयरपोर्ट्स पर ऑपरेशन शुरू करेंगे। हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, फिर भी फ्लाइट सेवाओं में थोड़ी देरी और अंतिम समय में बदलाव हो सकते हैं। प्रभावित एयरपोर्ट्स से आने-जाने वाली फ्लाइट्स में बदलाव या कैंसिलेशन फीस 22 मई 2025 तक पर छूट उपलब्ध है। आप अभी भी अपने ट्रैवल प्लान्स पर फिर से विचार कर सकते हैं। एयरपोर्ट्स खुलने के बाद की तस्वीरें… 12 मई: सीजफायर के तीसरे दिन राज्यवार स्थिति… जम्मू-कश्मीर: गैर-बॉर्डर जिलों में स्कूल-कॉलेज आज से खुलेंगे जम्मू के डिविजनल कमिश्नर ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान तनाव की ​​​​​​स्थिति की समीक्षा करने के बाद शिक्षा विभाग ने गैर-बॉर्डर जिलों के स्कूल-कॉलेज को दोबारा खोलने का फैसला किया है। बॉर्डर जिलों में स्कूल-कॉलेज फिलहाल बंद रहेंगे। NIT श्रीनगर में 6 जून तक ऑनलाइन क्लासेस रहेंगी। राजस्थानः बाड़मेर में स्कूल-कॉलेज, कोचिंग आज से खुलेंगे, जोधपुर से एयर इंडिया की फ्लाइट आज कैंसिल रहेंगी आज (मंगलवार) से जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग सेंटर्स खुलेंगे। सीमावर्ती जिले बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर में अब ब्लैकआउट नहीं होगा। एअर इंडिया ने ट्रैवल एडवाइजरी करते हुए जोधपुर की फ्लाइट सर्विस को आज के लिए कैंसिल कर दिया। बाड़मेर में सोमवार रात को ड्रोन दिखाई दिए थे, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस ने मार गिराया। पूरी खबर पढ़ें… पंजाब: चंडीगढ़-अमृतसर आने-जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल; 4 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद अमृतसर, तरनतारन और पठानकोट जिला प्रशासन ने मंगलवार 13 मई को भी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया। फाजिल्का प्रशासन की ओर से अगले 2 दिन सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश हैं। अमृतसर में रात को कुछ देर के लिए ब्लैकआउट रहा। साथ ही दिल्ली से आने वाली फ्लाइट को यहां लैंड नहीं होने दिया और मानसा से ही दिल्ली लौटा दिया गया। इंडिगो और एअर इंडिया ने आज चंडीगढ़ और अमृतसर आने-जाने वाली फ्लाइट कैंसिल कर दी हैं। पूरी खबर पढ़ें… गुजरात: राजकोट एयरपोर्ट खुला, कच्छ के नडेश्वरी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी गुजरात के बॉर्डर इलाकों में हालात सामान्य हो गए हैं। सोमवार को राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो गया। कच्छ के नडेश्वरी मंदिर के कपाट भी सुबह खोल दिए गए। मंदिर खुलते ही भक्तों की भारी भीड़ नजर आई। गुजरात से राजस्थान जाने वाली जो नाइट ट्रेनें 10 मई से रद्द कर दी गई थीं, अब वे भी बहाल कर दी गई हैं। पूरी खबर पढ़ें… जम्मू-कश्मीर: बॉर्डर वाले जिलों में स्कूल बंद, सिक्योरिटी फोर्सेस अलर्ट पर सीजफायर हटने के बाद भी जम्मू-कश्मीर में सिक्योरिटी फोर्सेस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जम्मू, कठुआ, सांबा, पुंछ, राजौरी, बारामुला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिले के सभी स्कूल बंद हैं। श्रीनगर एयरपोर्ट और अवंतीपोरा एयरबेस के आसपास के स्कूल-कॉलेज भी नहीं खुले हैं। स्कूल खुलने को लेकर कल 13 मई को फैसला लिया जाएगा। सरकार ने श्रीनगर एयरपोर्ट को खोलने का निर्देश दे दिया है, लेकिन फिलहाल फ्लाइट्स ऑपरेशन शुरू नहीं हुए हैं। रामबन लैंडस्लाइड के बाद से बंद जम्मू-श्रीनगर हाईवे भी अभी बंद है। ———————————— भारत-पाकिस्तान संघर्ष से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… भारत में शहीदों की विदाई, पाकिस्तान में सैनिकों का सम्मान: एयर स्ट्राइक से सीजफायर की तस्वीरें पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद 7 मई से 10 मई तक जंग के हालात बने रहे। 10 मई को शाम 5 बजे सीजफायर लागू होने के बाद हालात सामान्य हैं। आगे फोटोज में देखिए एयर स्ट्राइक से लेकर सीजफायर तक की पूरी कहानी… पाकिस्तान से 50 मीटर दूर रहने वालों का हौसला, मिसाइल बरसने पर भी डटे रहे गांववाले पंजाब के पठानकोट शहर से सिर्फ 30 किलोमीटर दूर काशीवाड़मा गांव है। पाकिस्तान की सरहद यहां से सिर्फ 50 मीटर दूर है। एयरफोर्स के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने 8 मई से भारत के शहरों पर हमले शुरू किए, तो बॉर्डर से सटे गांव खाली होने लगे। काशीवाड़मा गांव पर भी फायरिंग या ड्रोन अटैक का खतरा था, लेकिन यहां के लोग डटे रहे। प्रशासन के लोग गांव खाली कराने आए भी, लेकिन लोगों ने इनकार कर दिया। पूरी खबर पढ़ें…