इंडियाज बेस्ट डांसर के प्रोड्यूसर रंजीत शर्मा ने की पुष्टि, मलाइका की जगह किसी को नहीं ला सकते, शो का शूट बुधवार तक रोका

रविवार सुबह अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी। इसके तुरंत बाद मलाइका अरोड़ा के भी पॉजिटिव होने की खबरें आईं। अब रियलटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के प्रोड्यूसर रंजीत शर्मा ने यह खबर कन्फर्म कर दी है। रंजीत ने दैनिक भास्कर को बताया कि मलाइका ने उन्हें पर्सनली कॉल करके यह खबर दी।

बुधवार तक टाली गई शूटिंग

रंजीत ने बताया कि लास्ट मोमेंट पर मलाइका की जगह किसी और को लाना संभव नहीं था। इसलिए शो की शूटिंग बुधवार तक टाल दी है। हालांकि मलाइका के होम क्वारैंटाइन होने के बाद मेकर्स बिना मलाइका के, बाकी दो जजेस गीता कपूर और टैरेंस लुईस के साथ ही शूटिंग करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

अर्जुन कपूर भी हैं होम क्वारैंटाइन

अर्जुन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस बारे में बताया और कहा कि, ‘मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। मेरे लक्षण एसिम्प्टोमैटिक हैं और डॉक्टर की सलाह पर मैंने खुद को घर में क्वारैंटाइन कर लिया है।’

अर्जुन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट रविवार की सुबह ही आई है। अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह व अन्‍य निखिल आडवाणी के बैनर की फिल्‍म की शूटिंग फिल्‍मसिटी में कर रहे थे। वहां भारत पाकिस्‍तान के बॉर्डर इलाके का सेट बना हुआ है। ये देश के बंटवारे के बैकड्रॉप की लव स्‍टोरी पर बेस्‍ड फिल्‍म है।

अर्जुन की इंस्टग्राम पोस्ट

सितारों ने एहतियात के साथ शूटिंग शुरू की

कोरोना के बीच नई गाइडलाइन के हिसाब से सितारे सेट पर लौट आए हैं। इनमें अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह, गुरमीत चौधरी आदि हैं। अजय देवगन अपनी फिल्‍म ‘भुज: प्राइड ऑफ इंडिया’ के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन में लगे हैं। हालांकि संक्रमित होने के बाद अब अर्जुन कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्‍ट प्रभावित होना तय है।

हार्दिक मेहता कोरोना पॉजिटिव

राइटर-डायरेक्टर हार्दिक मेहता कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। बीते हफ्ते से उनकी फिल्म ‘रूही अफजाना’ का पैच वर्क शुरू होना था। फिल्‍म के को-प्रोड्यूसर मृगदीप लांबा ने इसकी पुष्टि की है। उन्‍होंने कहा, ‘गुरूवार को फिल्‍म का एक दिन का शूट बाकी था। उसे हमने जरा आगे पुश कर दिया है। मेहता अच्‍छे से रिकवर कर रहे हैं। उन्‍हें क्‍वारैंटाइन हुए 10 दिन हो चुके हैं।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अर्जुन और मलाइका लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान दोनों ने काफी समय साथ बिताया है।