इजराइली प्रधानमंत्री बैंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह का अगला चीफ बनने की रेस में चल रहे अहम दावेदार हाशेम सैफिद्दीन की मौत की पुष्टि की है। नेतन्याहू से पहले आज शाम रक्षामंत्री योव गैलेंट ने भी उसकी मौत का दावा किया था। उन्होंने लेबनान की राजधानी बेरूत में पिछले हफ्ते हुई एयरस्ट्राइक के दौरान सैफिद्दीन की मौत होने की बात कही। हाशेम सैफिद्दीन, हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद अगले चीफ का अहम दावेदार माना जा रहा था। वो पिछले 32 सालों से हिजबुल्लाह का जनरल सेक्रेटरी था। सैफिद्दीन हिजबुल्लाह की ऐग्जीक्यूटिव काउंसिल का सदस्य और हसन नसरल्लाह का ममेरा भाई था। हिजबुल्लाह से 1990 में जुड़ा था सैफिद्दीन सैफिद्दीन का जन्म 1964 में लेबनान के डेर कानून अल-नहर शहर में हुआ था। सैफिद्दीन और नसरल्लाह दोनों ने एक साथ धार्मिक शिक्षा ली है। ये दोनों ईरान के कौम और इराक के नजफ जैसे प्रमुख शिया शिक्षा केंद्रों में एक साथ पढ़े हैं। 1990 के दशक में दोनों को इस्लामी शिक्षा के दौरान ईरान से वापस बुला लिया गया था। नसरल्लाह और सैफिद्दीन दोनों ने ही हिजबुल्लाह के शुरुआती दिनों में संगठन से जुड़े। 1992 में नसरल्लाह, हिजबुल्लाह का सेक्रेटरी जनरल बन गया था। पिछले 3 दशकों से सैफीद्दीन हिजबुल्लाह की फंडिंग और संगठन की शिक्षा जैसे मामलों को देखता आ रहा था। वहीं नसरल्लाह संगठन के रणनीतिक मामलों को देखता था। लेबनान पर समंदर के रास्ते हमला करेगा इजराइल इजराइली सेना ने कहा कि वह जल्द ही लेबनान के दक्षिणी तटीय इलाके में ऑपरेशन शुरू करेगी। सेना ने लेबनान के लोगों को समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह दी है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक मछुआरों को भूमध्य सागर से सटे 60 किलोमीटर तक के इलाके में ना जाने की चेतावनी दी गई है। इजराइली सेना ने कहा कि उन्होंने सोमवार को एक घंटे के भीतर साउथ लेबनान में हिजबुल्लाह के 120 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया। लेबनान की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक इस हमले में 10 फायर फाइटर्स (दमकलकर्मी) की मौत हो गई। इसके अलावा अभी भी कई लोग मलबे में दबे हुए हैं। हवाई हमलों के साथ-साथ इजराइली सेना का दक्षिण लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने पर ग्राउंड ऑपरेशन भी जारी है। इस दौरान सोमवार को दो इजराइली सैनिकों की मौत हो गई। लेबनान के ग्राउंड ऑपरेशन में अब तक 11 इजराइली सैनिकों की जान जा चुकी है। उधर, इजराइली सेना ने कहा कि हिजबुल्लाह ने सोमवार को 190 रॉकेट्स दागे। इसमें 9 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा बुनियादी सेवाओं को नुकसान पहुंचा है। इजराइली सेना ने कहा कि हाईवे और कई घरों पर सीधे हमले किए गए। इजराइल-हिजबुल्लाह संघर्ष से जुड़ी तस्वीरें… इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग से जुड़े सिलसिलेवार अपडेट्स के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाइए….