हमास ने सीजफायर डील के तहत आज इजराइल के 6 बंधकों को रिहा कर दिया। ये बंधक रेड क्रॉस की मदद से इजराइल पहुंचे हैं। इनमें एक बंधक ओमर शेम तोव ने रिहाई के वक्त हमास के एक लड़ाके का माथा चूमा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हमास जिन बंधकों को रिहा किया उनके नाम एलिया कोहेन, ओमर शेम तोव, ताल शोहम, ओमर वेनकर्ट, हिशाम अल-सईद और एवेरा मेंगिस्टो हैं। इजराइल इसके बदले में 620 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा। आज होने वाली रिहाई पहले चरण की अंतिम रिहाई है। गुरुवार को हमास ने चार शव सौंपे थे इससे पहले हमास ने गुरुवार को 4 इजराइली बंधकों के शव सौंपे थे। हमास का कहना था कि इन शव में से दो शव एरियल बिबास और केफिर बिबास, तीसरा शव इनकी मां शिरी बिबास और चौथा शव 83 साल के ओडेड लिफिशट्ज का है। हालांकि इजराइल ने फोरेंसिक जांच के बाद दावा किया की उन्हें जो शव सौंपा गया है वो शिरी बिबास का नहीं है। जिस वक्त केफिर और एरियल को बंधक बनाया गया उनकी उम्र क्रमशः 9 महीने और 4 साल का थी। एरियल हमास की कैद में सबसे कम उम्र का कैदी थी। हालांकि आज हमास ने शिरी बिबास का शव भी सौंप दिया। इजराइल का दावा- गला दबाकर बच्चों की हत्या की इजराइली फोर्स ने शनिवार को दावा किया कि हमास ने 2 बंधक बच्चों एरियल बिबास और केफिर बिबास की गला दबाकर बेरहमी से हत्या की। इसके बाद अपनी क्रूरता छिपाने के लिए कहा कि ये बच्चे हवाई हमले में मारे गए। इजराली डिफेंस फोर्स (IDF) ने फोरेंसिक रिपोर्ट के हवाले से यह दावा किया। IDF ने आरोप लगाया कि हमास ने इन दोनों भाइयों की हत्या छिपाने की कोशिश की। जबकि हमास का दावा है कि इन बच्चों की मौत इजराइली हमले में हुई है। तीन फेज में पूरी होगी डील इजराइल और फिलिस्तीन के बीच कैदियों की अदला-बदली की यह डील तीन फेज में पूरी होगी। इसमें 42 दिन तक बंधकों की अदला-बदली की जाएगी। पहला फेज दूसरा फेज कहा गया था कि पहले फेज के 16वें दिन, यानी 3 फरवरी तक सब कुछ ठीक रहा, तो दूसरे फेज की योजना पर बातचीत शुरू होगी। इस दौरान हमला नहीं किया जाएगा। जिंदा बचे हुए बाकी बंधकों को रिहा किया जाएगा। हालांकि बातचीत अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। तीसरा फेज इस डील के आखिरी फेज में गाजा को दोबारा बसाया जाएगा। इसमें 3 से 5 साल का समय लगेगा। हमास के कब्जे में मारे गए बंधकों के शव भी इजराइल को सौंपे जाएंगे। —————————————– यह खबर भी पढ़ें… हमास ने 4 इजराइली बंधकों के शव लौटाए:इसमें 9 महीने की उम्र में किडनैप बच्चे की भी बॉडी; हमास शनिवार को 6 बंधक रिहा करेगा फिलिस्तीन के उग्रवादी संगठन हमास ने गुरुवार को 4 इजराइली बंधकों के शव रेड क्रॉस एजेंसी को सौंप दिए हैं। इनमें शिरी बिबास और उनके 2 बच्चे एरियल बिबास और केफिर बिबास शामिल हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…