इजराइल के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे, बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार सुबह यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया। इस हमले की वजह से दिल्ली से तेल अवीव जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI139 को अबू धाबी डायवर्ट करना पड़ा। हमले के वक्त विमान की लैंडिंग में महज एक घंटा बाकी था। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के मुताबिक, विमान उस समय जॉर्डन के हवाई क्षेत्र में था। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन में करीब 300 लोग सवार थे। एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि फ्लाइट ने अबू धाबी में सुरक्षित लैंडिंग की है और उसे जल्द ही दिल्ली लौटाया जाएगा। एअर इंडिया ने कहा है कि जिन यात्रियों ने 3 से 6 मई 2025 के बीच की उड़ानों के लिए टिकट बुक किए हैं, उन्हें अपना टिकट एक बार बदलने की सुविधा या पूरा पैसा वापस पाने का विकल्प दिया जाएगा। मिसाइल हमले में 8 घायल, 1 गंभीर मिसाइल ने एयरपोर्ट के परिसर में एक सड़क और एक वाहन को नुकसान पहुंचाया। इजराइली सेना ने माना है कि उनका डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को रोकने में नाकाम रहा। इसकी जांच की जा रही है। इस हमले में 8 लोग घायल हो गए हैं। हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि यह हमला गाजा पर इजराइल के सैन्य अभियानों और मार्च 2022 से जारी नाकाबंदी के विरोध में किया गया है। हूती प्रवक्ता याह्या सारी ने कहा कि हमले में ‘फिलिस्तीन-2 हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल’ का इस्तेमाल हुआ। इसने इजराइल की एयर डिफेंस सिस्टम को भेद दिया। हालांकि, इजराइली सेना ने हाइपरसोनिक मिसाइल के दावे को खारिज किया है। इजराइली PM ने इमरजेंसी बैठक बुलाई मिसाइल हमले के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खास बैठक भी बुलाई है। इस मीटिंग में नेतन्याहू इजरायली डिफेंस फोर्स के अधिकारियों से इस बात को लेकर चर्चा करेंगे की हूती विद्रोहियों के खिलाफ क्या एक्शन लिया जाए।
खबर लगातार अपडेट हो रही है…
खबर लगातार अपडेट हो रही है…