एन-95 मास्क को इलेक्ट्रिक कुकर की मदद से भी सैनेटाइज किया जा सकता है। वो भी सिर्फ 50 मिनट में। यह दावा अमेरिकी की 150 साल पुरानी इलिनोइस यूनिवर्सिटी ने किया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, अगर एन-95 मास्क को 50 मिनट तक 100 डिग्री सेल्सियस तापमान पर कुकर में रखें तो यह किटाणुमुक्त हो सकता है। इस दौरान मास्क के फिल्टर को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। न ही इसके लिए किसी रसायन की जरूरत है। इसे सैनेटाइज करने के लिए सिर्फ एक तौलिए की जरूरत पड़ेगी।
दोबारा इस्तेमाल करने लायक बना सकते हैं
एन्वायर्नमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक, एन-95 मास्क को इस तरह सैनेटाइज करके उसे दोबारा इस्तेमाल करने लायक बनाया जा सकता है। शोधकर्ता हेलेन नगुयेन के मुताबिक, कपडे वाला या सर्जिकल मास्क हमें ड्रॉपलेट्स से बचाते हैं लेकिन रेस्पिरेटर मास्क यानी एन-95 वायरस के बेहद बारीक से बारीक कण से भी सुरक्षित रखते हैं।
ऐसे अपने एन-95 मास्क को सैनेटाइज करें
#1) इलेक्ट्रिक कुकर में पानी या नहीं होनी चाहिए।
#2) अब कुकर में तौलिए को डबल फोल्ड करके बिछा दें, ताकि मास्क तक सीधे गर्माहट न पहुंचे।
#3) अब कुकर का तापमान 50 मिनट के लिए 100 ड्रिग्री सेल्सियस तक कर दें।
#4) 50 मिनट के बाद इसे ठंडा होने दें, अब मास्क दोबारा इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।
महामारी में मास्क की कमी का निकाल हल
शोधकर्ताओं के मुताबिक, इस महामारी में मास्क की डिमांड बढ़ने से हेल्थ वर्करों को इसकी कमी से जूझना पड़ रहा है। अगर मास्क को दोबारा इस्तेमाल करने लायक बनाया जाता तो इसकी किल्लत से निपटा जा सकता है।