इल्तिजा मुफ्ती बोलीं- हिंदुत्व एक बीमारी है:इसने भगवान के नाम को कलंकित किया, जय श्री राम का नारा लगाकर लिचिंग हो रही

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने कहा कि हिंदुत्व एक बीमारी है जिसने लाखों भारतीयों को बीमार किया है। यह भगवान के नाम को भी कलंकित कर रही है। जय श्री राम का नारा अब राम राज्य के बारे में नहीं है। इसका इस्तेमाल भीड़ द्वारा हत्या के दौरान किया जाता है। पीडीपी नेता ने ये बातें एक कथित वायरल वीडियो सामने आने के बाद कहीं। दरअसल 6 दिसंबर को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ लोग नाबालिग मुस्लिम लड़कों को ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। इल्तिजा बोलीं- हिंदुत्व और हिंदू धर्म में बड़ा अंतर
इल्तिजा ने हिंदुत्व की आलोचना करते हुए कहा कि यह 1940 के दशक में वीर सावरकर द्वारा प्रचारित नफरत की विचारधारा है। लेकिन मेरा मानना है कि इस्लाम की तरह, हिंदू धर्म भी धर्मनिरपेक्षता, प्रेम और करुणा को बढ़ावा देने वाला धर्म है। इसलिए, हमें इसे जानबूझकर बिगाड़ना नहीं चाहिए। इससे पहले शनिवार को भी इल्तिजा ने कहा था कि भगवान राम को शर्म से अपना सिर झुका लेना चाहिए और असहाय होकर देखना चाहिए कि कैसे नाबालिग मुस्लिम लड़कों को सिर्फ इसलिए चप्पलों से पीटा जा रहा है क्योंकि उन्होंने उनका नाम लेने से इनकार कर दिया है। भाजपा बोली- पीडीपी नेता को माफी मांगनी चाहिए
भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा कि पीडीपी नेता ने हिंदू धर्म के लिए बहुत अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है और उनसे माफी मांगने की मांग की। रैना ने कहा, “पीडीपी नेता ने बहुत अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। इसके बाद इल्तिजा मुफ्ती ने एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि इस्लाम के नाम पर की गई “बेवजह हिंसा” ने ‘इस्लामोफोबिया’ को जन्म दिया है और हिंदू धर्म के साथ भी ऐसी ही स्थिति हो रही है। आज इसका इस्तेमाल अल्पसंख्यकों को मारने और उन पर अत्याचार करने के लिए किया जा रहा है। इल्तिजा चुनाव हार चुकीं, बिजबेहरा मुफ्ती परिवार का गढ़ था
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में इस बार महबूबा मुफ्ती चुनाव नहीं लड़ीं। उन्होंने बेटी इल्तिजा को चुनावी मैदान में उतारा। बिजबेहरा सीट पर इल्तिजा अपना पहला ही चुनाव हार गईं। 25 साल तक बिजबेहरा मुफ्ती परिवार का गढ़ रहा था। इस बार नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार ने चुनाव जीता। इल्तिजा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा बोलीं- ‘मस्जिद के नीचे मंदिर नहीं, वोट बैंक ढूंढ रहे हैं’ पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने मंदिर-मस्जिद विवाद पर कहा था कि- यह लोग मस्जिदों के नीचे मंदिर नहीं ढूंढ रहे हैं, बल्कि उन्हें लगता है की मस्जिदों के नीचे उनका वोट बैंक मिलेगा। इल्तिजा ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में कहा कि ये दिखाना चाहते हैं कि हमने मुसलमानों को तंग किया। पढ़ें पूरी खबर…