गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) काउंसिल की इस माह की बैठक जो कि 19 सितंबर को होने वाली थी, अब यह अगले माह अक्टूबर के लिए टल गई है। खबर है कि अब जीएसटी काउंसिल की 42वीं बैठक 5 अक्टूबर को होगी। जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक काफी मायने में अहम है क्योंकि इसमें राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के जीएसटी मुआवजे पर चर्चा होगी।
अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को चालू वित्त वर्ष में करीब 3.12 लाख करोड़ रुपए के जीएसटी मुआवजे की आवश्यकता हो सकती है। कर राजस्व में भारी गिरावट के कारण 2019-20 में इसने 89% की छलांग लगाई है। कोरोना वायरस महामारी के कारणा 68 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन व प्रतिबंधों से अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है।
इससे पहले 27 अगस्त को हुई थी बैठक
बता दें कि इससे पहले 27 अगस्त को जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई थी जिसमें राज्यों को मुआवजे की भरपाई और इस कमी से निपटने के उपायों पर चर्चा हुई थी। जीएसटी कंपनसेशन में आए गैप से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को दो विकल्प दिए हैं। इसमें पहला विकल्प यह है कि केंद्र उधार लेकर राज्यों को भुगतान करे। जबकि दूसरा विकल्प यह है कि राज्य खुद आरबीआई से उधार ले लें।