मानसून आते हीफ्लोरल ड्रेसेस काट्रेंड हर साल बढ़ जाता है।बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड एक्ट्रेसफ्लोरल ड्रेसेस में अपना स्टाइल फ्लॉन्ट करना पसंद करती हैं।गर्मी और बारिश के बीच उमस भरे सीजन में इन ड्रेसेस का हल्का कपड़ा और पैटर्न आपको ठंडक का एहसास भी दिलाता है।
फ्लोरल पैटर्न के कपड़े आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। कुछ बॉलीवुड दीवाज से आप फ्लोरल ड्रेसेस को पहनने का सलीका सीख सकती हैं।

1. प्रियंका की तरह पहनेंफ्लोरल प्रिंट साड़ी
इंडियन वेयर की बात करें तो फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी एलिगेंट लुक देती है। प्रियंका की तरह आप ब्लैक कलर की फ्लोरल साड़ी पहनकर स्टाइलिश लग सकती हैं। फ्लोरलडिजाइनर साड़ी में भी आपको प्रिंट या एंब्राइडरी के अलग-अलग पैटर्नदेखने को मिलेंगे। यह ऑफिस वियर के तौर पर भीअच्छा विकल्प साबित हो सकतीहैं।

2. आलिया से लें फ्लोरल गाउन की इंस्पिरेशन
उमस भरे इस मौसम में आप आलिया की तरह फ्लोरल गाउन ट्राय करें। मौसम को देखते हुए गाउन में सभी पेस्टल शेड्स अच्छे लगेंगे।एसेसरीज में आप फ्लोरल पैटर्न पर डिजाइन की गई ज्वैलरी, हैंड बैग्स और फुटवियर भी अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।

3. सारा की तरह पहनें फ्लोरल श्रग
माॅडर्न लुक के लिए फ्लोरल पैटर्न वाला श्रग ट्राय करें। ठीक उसी तरह जैसे सारा ने इसे खूबसूरती के साथ कैरी किया है। गहरे गुलाबी कलरपर डिजाइन गई फूलों वाली प्रिंट सारा के लुक को खास बना रही है। इस तरह की ड्रेस आपको डिफरेंटलुक देने में मदद करेगी। प्लेन कुर्तियों के साथ भी श्रग की टीमिंग पसंद की जाती है।

4. करीना जैसेट्राय करें फ्लोरल कुर्ता विद चूड़ीदार
करीना की तरह फ्लोरल प्रिंट वाला कुर्ता आपके एथनिक वियर को खास बनाने में मदद करेगा। इसे आपअपने वॉर्डरोब में शामिल कर यूनिक लुक पा सकती हैं।स्टाइल स्टेटमेंट के तौर पर फ्लोरल कुर्ते के साथ पलाजो भी पहना जा सकता है।यह कैजुअल ड्रेसिंग और सेमी फॉर्मल अवसर दोनों के लिए परफेक्ट है।