साल 2024 खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। जैसे हम जीवन के गुजरे सालों की गलतियों से सबक सीखते हैं, वैसे ही इस साल कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिनसे हम जीवन के जरूरी सबक सीख सकते हैं। तो आज जरूरत की खबर में इस साल की उन 10 बड़ी घटनाओं के बारे में बात करेंगे, जिनसे हमें सबक लेना चाहिए। घटना-1 : इमर्शन रॉड से हुई महिला की मौत इसी साल नवंबर महीने में उत्तर प्रदेश के बिजनौर में इमर्शन रॉड के करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। महिला पानी गर्म करने के लिए बाल्टी में रॉड लगा रही थी। गलती क्या थी महिला ने मेन स्विच ऑफ किए बगैर पानी में हाथ डाल दिया था, जिससे बिजली का करंट लगने से उसकी मौत हो गई। इस गलती के 5 सबक घटना-2 : गीजर से नवविवाहिता की मौत इस साल नवंबर में उत्तर प्रदेश के बरेली में एक नवविवाहिता बाथरूम में गीजर चलाकर नहा रही थी। तभी गीजर में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। गलती क्या थी गीजर ठीक से इंस्टॉल नहीं किया गया था और लंबे समय से उसकी सर्विसिंग नहीं कराई गई थी। इस गलती के 4 सबक घटना-3 : रूम हीटर से बुजुर्ग महिला की मौत इसी साल नवंबर में मेरठ में एक 86 वर्षीय महिला का शव घर के अंदर बेडरूम में पड़ा मिला। वह रूम में हीटर चलाकर सो गईं थीं। गलती क्या थी उन्होंने रूम हीटर चलाकर कमरा बंद कर लिया था। हीटर से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से उनका दम घुट गया और मौत हो गई। इस गलती के 4 सबक घटना-4 : प्रेशर कुकर से बच्ची घायल इसी साल जुलाई में उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में प्रेशर कुकर में ब्लास्ट होने से एक 11 वर्षीय बच्ची घायल हो गई। कुकर में दाल बन रही थी। जब बच्ची गैस बंद करने पहुंची तो अचानक कुकर फट गया। गलती क्या थी प्रेशर कुकर में ब्लास्ट का कारण ओवरहीटिंग, सीटी खराब होना या रबर का सही तरीके से न लगना था। इस गलती के 4 सबक किसी भी होम एप्लाइंसेस के इस्तेमाल से पहले कुछ सावधानियां बरतना जरूरी हैं। इसे नीचे दिए ग्राफिक से समझिए- घटना-5 : गैस सिलेंडर ब्लास्ट में 14 लोग झुलसे इसी साल मार्च में बिहार की राजधानी पटना में एक शादी में दो गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो गया। इसमें करीब 14 लोग झुलस गए। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। गलती क्या थी गैस सिलेंडर ब्लास्ट के अधिकतर मामलों में वजह सही तरीके से रख–रखाव न होना है। इसके अलावा एक्सपायरी डेट के बाद भी गैस सिलेंडर या पाइप का इस्तेमाल करना ऐसे हादसों की बड़ी वजह है। इस गलती के 4 सबक घटना-6 : मोबाइल चार्जर से बच्ची की मौत तेलंगाना के खम्मम जिले में एक 9 वर्षीय बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई। बच्ची मोबाइल चार्जर को सॉकेट आउटलेट में लगा रही थी। 5 जुलाई को बेंगलुरु में भी ऐसी ही एक घटना हुई, जहां मोबाइल फोन चार्ज करते समय करंट लगने से एक 24 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। गलती क्या थी चार्जर को गीले हाथों से छूने से, चार्जर आउटपुट टर्मिनल को जीभ या शरीर के किसी कटे हिस्से से लगाने पर करंट लग सकता है। इस गलती के 4 सबक घटना-7 : पावर बैंक से घर में लगी आग इसी साल अमेरिका में एक कुत्ते के पावर बैंक चबाने से घर में आग लग गई। दरअसल कुत्ते ने पावर बैंक को दांतों से दबाया था। इसी बीच अचानक पावर बैंक में शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। गलती क्या थी अधिकांश पावर बैंक लिथियम-आयन बैटरी से बने होते हैं, जो अधिक गर्म होने या दबाव पड़ने पर फट सकते हैं। इस गलती के 4 सबक घटना-8 : DJ की आवाज से बच्चे की मौत इसी साल अक्टूबर में भोपाल में DJ की तेज आवाज से एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चा दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जा रहे डीजे में नाच रहा था। गलती क्या थी डीजे की आवाज ह्यूमन हियरिंग कैपेसिटी से 300 गुना ज्यादा थी। ऐसा होने पर हार्ट बीट्स बढ़ जाती हैं, जिससे हार्ट अटैक या ब्रेन हेमरेज का खतरा बढ़ जाता है। इस गलती के 3 सबक घटना-9 : टेलीग्राम पर जॉब ऑफर देकर ठगी इसी साल नवंबर महीने में पंजाब के मोहाली में साइबर क्रिमिनल्स ने टेलीग्राम पर फर्जी बिजनेस ग्रुप बनाकर एक युवक से 2.45 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी कर ली। गलती क्या थी युवक ने टेलीग्राम के जॉब ऑफर पर भरोसा किया। साइबर क्रिमिनल ने युवक को टेलीग्राम के जरिए पैसा कमाने का लालच दिया था। इस गलती के 4 सबक घटना-10 : कार लॉक होने से बच्ची की मौत इसी साल नवंबर में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक 3 साल की मासूम बच्ची 4 घंटे तक कार में बंद रही, जिससे उसकी मौत हो गई। गलती क्या थी बंद कार में ऑक्सीजन लेवल कम हो गया। धीरे-धीरे कार में कार्बन डाईऑक्साइड का लेवल बढ़ने लगा। इसलिए दम घुटने से बच्ची की मौत हुई। इस गलती के 3 सबक ……………………
जरूरत की ये खबर भी पढ़ें जरूरत की खबर- धुंध-कोहरे में बढ़ते सड़क हादसे:ठंड में ड्राइविंग के दौरान बरतें 9 सावधानियां हर साल सर्दियों में धुंध और कोहरे के कारण सड़क हादसों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में वाहन चलाते समय बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। पूरी खबर पढ़िए…
जरूरत की ये खबर भी पढ़ें जरूरत की खबर- धुंध-कोहरे में बढ़ते सड़क हादसे:ठंड में ड्राइविंग के दौरान बरतें 9 सावधानियां हर साल सर्दियों में धुंध और कोहरे के कारण सड़क हादसों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में वाहन चलाते समय बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। पूरी खबर पढ़िए…