ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और सेक्टर-8 ईएसआई अस्पताल के बीच रेफरल का विवाद सुलझ गया है। डीसी यशपाल यादव ने दोनों अस्पतालों के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में गंभीर मरीजों को सेक्टर-8 अस्पताल से रेफर करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ईएसआई सेक्टर-8 अस्पताल को अतिरिक्त डॉक्टर उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है।
एनआईटी तीन नंबर स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पिछले दिनों एक महीने बाद एक बार फिर ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इसमें ईएनटी, सर्जरी, टीबी और ह्दय रोग विभाग की ओपीडी शामिल है। इसकी वजह लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को बताया गया है।
इस आदेश से मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यहां आने वाले मरीजों को इलाज के लिए सेक्टर-8 ईएसआई अस्पताल रेफर किया जाने लगा। इससे ईएसआई अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई। सेक्टर-8 ईएसआई अस्पताल 150 बेड का अस्पताल है।