ईशा सिंह के वकील ने दैनिक भास्कर से बात की:बोले- अफवाह फैलाने वालों को लीगल नोटिस भेजा, बिग बॉस के साथ डील करने का आरोप

रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 18 काफी विवादों से घिरा रहा है। ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले शो की कंटेस्टेंट ईशा सिंह पर आरोप लगाए जा रहे है कि उन्होंने टॉप- 5 में जाने के लिए मेकर्स के साथ डील की है। उन्होंने अपनी कमाई का 30 परसेंट हिस्सा मेकर्स को दिया है। अफवाहें फैलाने वालों को भेजा लीगल नोटिस इस मामले में ईशा सिंह के वकील अली काशिफ खान ने दैनिक भास्कर से बात की है। उन्होंने कहा कि ईशा के बारे में अफवाहों को फैलाने वालों को लीगल नोटिस भेजा गया है। वकील ने कहा कि मीडिया को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और गलत खबर पब्लिश करने से बचना चाहिए। ईशा की टाम ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया ईशा की फैमिली और टीम ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप बिल्कुल गलत हैं, ईशा ने इतने साल से अपने करियर में जो मेहनत की उसके लिए भी काफी अपमानजनक है।’ ईशा सिंह की टीम ने आगे कहा- ‘ईशा सिंह ने लगातार अपने काम के जरिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। अभिनय के अपने शुरुआती दिनों से लेकर टेलीविजन पर आगे बढ़ने तक ईशा ने कई चुनौतियों का सामना किया है।’ ईशा सिंह पर भड़के फैंस इस खबर से बिग बॉस 18 के फैंस आमने-सामने आ गए हैं। कुछ फैंस शो के मैनेजमेंट पर सवाल खड़े कर रहे हैं तो कई लोगों का मानना ​​है कि यह बाकी कंटेस्टेंट के साथ काफी गलत हो रहा है। जिन्होंने शो में रहने और शो जीतने के लिए काफी मेहनत की है। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘तभी मैंने सोचा ये एक दिन पहले कैसे तैयार हो गई बिग बॉस 18 में आने के लिए..बिकाऊ शो।’ दूसरे ने लिखा, ‘ऊपर तो आ जाएगी ये सब करके लेकिन बाहर आकर आज तक जो प्यार कमाया होगा वो सब गया खो देगी।’ 19 जनवरी को अनाउंस होगा बिग बॉस 18 का विनर हालांकि अब तक बिग बॉस 18 के मेकर्स ने इन आरोपों को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को है। इस दिन शो का विनर अनाउंस किया जाएगा। बिग बॉस के घर में अभी 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिसमें ईशा सिंह, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, चुम दारंग और रजत दलाल हैं।