उत्तराखंड के चमोली जिले में 4500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित काकभुशुंडी ताल के आसपास बर्फबारी शुरू हो चुकी है। यह देश में सर्दी आने का संकेत है। पर्वतारोही राहुल मेहता ने काकभुशुंडी ताल के आसपास हुई पहली बर्फबारी की फोटो ली है। यह सबसे मुश्किल और दुर्गम ट्रैक है।
इस ताल की यात्रा नीलकंठ, चौखम्बा और नर-नारायण की चोटियों से होकर गुजरती है। कई जगहों पर खड़ी चढ़ाई भी है। राहुल बताते हैं, मछली के आकार और नीले पानी से भरा यह ताल अद्भुत है। इसे देखने के बाद सारी थकान खुद-ब-खुद मिट गई।