उज्जैन में रात गुजारने के बाद वह सुबह महाकाल मंदिर पहुंचा, गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दिन गुजरा, अगले दिन सुबह एनकाउंटर

आठ पुलिसवालों की हत्या का मास्टरमाइंड कानपुर वाला विकास दुबे यूपी, हरियाणा और राजस्थान पुलिस को चकमा देकर 8 जुलाई की शाम उज्जैन पहुंचा। शराब कंपनी के मैनेजर आनंद तिवारी ने नागझिरी इलाके में एक नेता के घर के पास वाले मकान में विकास को रुकवाया। रातभर विकास वहीं रहा। तिवारी से विकास के पुराने संपर्क थे।

9 जुलाई…
अगले दिन यानी गुरुवार सुबह उठकर विकास दुबे नहाया, दाढ़ी बनाई और 7 बजे महाकाल मंदिर पहुंच गया। सही नाम-पता बताया और खुद ने ही कह दिया कि मैं कानपुर वाला विकास दुबे हूं, मुझे पकड़ लो। इससे साफ हो गया कि वह महाकाल की शरण में सरेंडर करने पहुंचा था, ताकि यूपी पुलिस के एनकाउंटर से बच जाए। 8बजे पुलिस विकास को पकड़कर ले गई।

गैंगस्टर से दिनभर सवाल-जवाब होते रहे। 8 पुलिसवालों को क्योंमारा? इस सवाल का जवाब दिया कि पुलिस से दुश्मनी नहीं लेनी चाहिए थी। दूसरी तरफ डीएपसी देवेन्द्र मिश्र की हत्या पर बोला कि वे मुझे लंगड़ा कहते थे, इसलिए सोच रखा था कि निपटाना है। इस तरह पूछताछ में दिन गुजर गया।

चर्चा यह थी कि यूपी पुलिस विकास को लेने उज्जैन पुहंचेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उज्जैन पुलिस रात को गुना बॉर्डर तक विकास को छोड़ने गई। रात 12.30 बजे गुना टोल नाका क्रॉस किया और आगे जाकर यूपी पुलिस को विकास हैंडओवर कर दिया।

10 जुलाई…
सुबह खबर आई कि कानपुर पहुंचने से महज 17 किलोमीटर पहले करीब 6.30 बजे पुलिस ने विकास का एनकाउंटर कर दिया। बताया गया कि पुलिस के काफिले की जिस गाड़ी में विकास बैठा था, वह पलट गई। इसका फायदा उठाकर विकास ने पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। पुलिस ने सरेंडर का मौका दिया, लेकिन नहीं माना तो पुलिस ने भी गोलियां चला दीं। विकास को 4 गोलियांलगीं। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने कहा कि मर चुका है।

विकास दुबे के एनकाउंटर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…

1.कानपुर का ‘बदलापुर’: गैंगस्टर विकास दुबे भी एनकाउंटर में ढेर, 8 दिन में गैंग के 6 टॉप बदमाशों का सफाया; 2 जुलाई को 8 पुलिसवालों की हत्या की थी

2.विकास दुबे एनकाउंटर की कहानी: कानपुर से 17 किमी दूर भौती में हुआ एनकाउंटर, विकास को दो गोलियां लगीं, एसटीएफ जवान भी घायल

3.विकास दुबे के एनकाउंटर स्पॉट फोटोज: विकास दुबे ने झाड़ियों की तरफ भागते हुए पुलिस पर फायरिंग की, एनकाउंटर स्पॉट के फोटोज देखिए

4.सोचा-समझा था सरेंडर, पर मारा गया: गैंगस्टर की गिरफ्तारी से उठते 10 सवाल: विकास ने 4 राज्यों में 1250 किमी का सफर तय किया, लेकिन उसे रोका सिर्फ महाकाल मंदिर के गार्ड ने

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Gangster Vikas Dubey Encounter Update | History-Sheeter Vikas Dubey, Accused of Killing 8 Policemen Killed In an Encounter with UP Special Task Force