उत्‍तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्‍ट जारी:देखें अपना फाइनल रिजल्‍ट, डायरेक्ट लिंक, 2.3 लाख स्‍टूडेंट्स का इंतजार खत्‍म हुआ

उत्‍तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी UBSE आज, 19 अप्रैल को 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट जारी कर दिया है। रिजल्‍ट की घोषणा सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में के बाद की गई। अब स्‍टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उत्‍तराखंड बोर्ड 10वीं-12वी का रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक… 2.3 लाख स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट जारी होगा
इस साल उत्‍तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 1.13 लाख और 12वीं की परीक्षा में 1.09 लाख स्‍टूडेंट्स शामिल हुए हैं। बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च के बीच राज्‍य के 1,245 एग्‍जम सेंटर्स पर आयोजित की गई थीं। एडमिट कार्ड तैयार रखें
अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए स्‍टूडेंट्स को अपने एग्‍जाम एडमिट कार्ड पर दर्ज रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा। इसके लिए स्‍टूडेंट्स पहले ही अपना एडमिट कार्ड तैयार रखें। हेवी ट्रैफिक होने पर ऑफिशियल वेबसाइट को रीफ्रेश करते रहें। ये खबर भी पढ़ें… 52वें CJI बनेंगे गवई: चुनावी बॉन्ड रद्द करने समेत कई अहम फैसले दिए; संजीव खन्ना की जगह लेंगे, जाने कंप्लीट प्रोफाइल चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) संजीव खन्ना ने 16 अप्रैल को भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के लिए जस्टिस बीआर गवई के नाम की सिफारिश की है। न्यायमूर्ति CJI खन्ना का कार्यकाल 13 मई 2025 को पूरा हो रहा है। गवई 14 मई को भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। पूरी खबर पढ़ें…