बीते दिन सीने में दर्द होने पर ऑस्कर विनर सिंगर और कंपोजर एआर रहमान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। चेकअप के दौरान सामने आया कि सिंगर को डिहाइड्रेशन की दिक्कत थी। एआर रहमान के एडमिट होने की खबर आने के बाद उनकी पूर्व पत्नी सायरा बानो ने भी उनकी स्पीडी रिकवरी की दुआ की। इस दौरान उन्होंने एआर रहमान की एक्स वाइफ कहे जाने पर भी आपत्ति जताई है। सायरा बानो ने हाल ही में अपने ऑफिशियल X अकाउंट (पहले ट्विटर) से एक ऑडियो नोट शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा है, मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। मुझे खबर मिली की उनके सीने में दर्द उठा है और उनकी एंजियोग्राफी हुई है और अल्लाह के शुक्र से वो अब ठीक हैं, वो बेहतर कर रहे हैं। इसी ऑडियो नोट में आगे सायरा ने कहा है, मुझे आप सबसे कहना है कि हमारा आधिकारिक रूप से तलाक नहीं हुआ है। हम अब भी पति-पत्नी हैं। बात सिर्फ इतनी है कि हम अलग हुए हैं क्योंकि मैं बीते 2 सालों से ठीक महसूस नहीं कर रही थी और मैं उन्हें तनाव नहीं देना चाहती थी। लेकिन प्लीज मुझे एक्स वाइफ मत कहिए। हम सिर्फ अलग हुए हैं, लेकिन मेरी दुआएं हमेशा उनके साथ हैं। और मैं एक बात सबसे कहना चाहूंगी, खासकर उनके परिवार से कि उन्हें तनाव मत दीजिए और उनका ख्याल रखिए। शुक्रिया। अल्लाह हाफिज। शादी के 29 साल बाद अलग हुए हैं एआर रहमान-सायरा 20 नवंबर 2024 को एआर रहमान और सायरा बानो ने तलाक की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने 1995 में अरेंज मैरिज की थी, जिससे उन्हें 3 बच्चे हैं। वकील का स्टेटमेंट सामने आने के बाद एआर रहमान ने भी एक पोस्ट शेयर कर प्राइवेसी की मांग की थी। इस समय ये भी खबरें रहीं कि एआर रहमान का उनके बैंड में काम करने वालीं मोहिनी डे से अफेयर है, क्योंकि दोनों ने एक ही समय पर तलाक लिया था। हालांकि सुर्खियों में आने के बाद एआर रहमान ने ये अपमानजनक अफवाहें फैलाने वालों पर लीगल एक्शन लेने की मांग की थी। अस्पताल से डिस्चार्ज हुए एआर रहमान बताते चलें कि 16 मार्च की सुबह एआर रहमान को चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। खबरें रहीं कि उनकी एंजियोग्राफी हुई है। हालांकि अपोलो हॉस्पिटल की तरफ से जारी हेल्थ एडवाइजरी में बताया गया कि सिंगर को डिहाइड्रेशन की समस्या हुई थी।