एक्ट्रेस राशि खन्ना ने दिया ‘फर्जी 2’ का अपडेट:बोलीं- स्क्रिप्ट पर काम जारी, इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है शूटिंग

एक्ट्रेस राशी खन्ना ने हाल ही में वेब सीरीज फर्जी 2 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि इसके सीक्वल की तैयारी जारी है। जैसे ही सारी चीजें फाइनल हो जाएंगी, स्टार कास्ट शूटिंग भी शुरू कर देगी। न्यूज 18 के शोशा से बातचीत में राशी खन्ना ने कहा, ‘वेब सीरीज फर्जी का सीक्वल सच में बन रहा है। फिल्ममेकर राज-डीके इस समय फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। लेकिन यह कब शुरू होगी, इस सवाल का जवाब वही दे पाएंगे। शाहिद कपूर और मैं इस बारे में ज्यादा नहीं बता सकते हैं। अभी हमें कोई आईडिया नहीं है कि क्या हो रहा है।’ राशी ने आगे कहा, ‘लेकिन हां, हम दोनों ही कॉल का इंतजार कर रहे हैं। एक बार स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद ही इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी। मैं फर्जी 2 की शूटिंग करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि इस साल के अंत तक फर्जी 2 की शूटिंग शुरू की जा सकती है। बाकी देखते हैं, आगे क्या होता है। साल 2013 में आई थी ‘फर्जी’ बता दें, वेब सीरीज फर्जी साल 2023 में रिलीज हुई थी। इसमें राशी खन्ना, शाहिद कपूर और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आए थे। इस सीरीज में दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था। राज-डीके के निर्देशन में बनी यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई थी। क्या है वेब सीरीज फर्जी की कहानी ? फर्जी एक स्ट्रीट आर्टिस्ट की कहानी है, जो सिस्टम और गरीबी से तंग आकर जुर्म का रास्ता अपनाता है और नकली नोट बनाना शुरू कर देता है। इस सीरीज में विजय सेतुपति ने कॉप का किरदार निभाया है, जो नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पीछा करता है। सीरीज में 30-40 मिनट के आठ एपिसोड हैं, जिनकी शूटिंग में करीब आठ हफ्ते का समय लगा है।