राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई डिप्टी कमांडेंट भर्ती-2025 के आवेदन फॉर्म की जांच में बिना योग्यता आवेदन करने का खुलासा हुआ है। चार पदों के लिए 10 हजार से ज्यादा आवेदन मिले। जबकि इन पदों पर आवेदन के लिए एक्स आर्मी कैप्टन होना जरूरी है। ऐसे में आयोग ने आज यानी 13 मई से 28 मई तक विड्रॉ का अवसर दिया है। इसके बाद आयोग इन कैंडिडेट्स के खिलाफ कार्रवाई करेगा। चार पदों के लिए निकाली थी वैकेंसी आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया-आयोग द्वारा 18 मार्च 2025 को डिप्टी कमांडेंट (गृह रक्षा विभाग) के 4 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर 22 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए थे। इसमें अनुसूचित जाति के 2, अनुसूचित जनजाति का 1 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1 पद विज्ञापित किया गया था। ऐसे में इस भर्ती में केवल इन श्रेणियों के अनिवार्य योग्यताधारी अभ्यर्थियों को ही आवेदन करना था। इसके बावजूद अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों द्वारा भी इस भर्ती में 10 हजार से ज्यादा नियम विरूद्ध आवेदन कर दिए गए हैं। गलत आवेदन पर डिबार करेगा आयोग किसी भी पद पर भर्ती विज्ञापन के संबंध में वांछित योग्यता धारित नहीं होने के बावजूद आवेदन करने से आयोग के श्रम, समय एवं संसाधनों का अपव्यय होता है। अतः ऐसा करने वाले अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा भविष्य में ली आने वाली समस्त परीक्षाओं से डिबार कर दिया जाएगा। उनके द्वारा आवेदन पत्र में दिए गए असत्य वचन पत्र के लिए भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 217 के तहत कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। पूर्व में दिया अवसर, लेकिन नहीं किए विड्रॉ आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को आवेदन पत्रों को विड्रॉ करने के लिए पूर्व में भी अवसर दिया जा चुका है। इसके लिए 25 अप्रेल 2025 से 9 मई 2025 तक लिंक खोला गया था। इसके बावजूद अभी तक भी उक्त अनिवार्य योग्यता नहीं रखने वाले अनेक अभ्यर्थी इन पदों की आवेदन सूची में सम्मिलित हैं। अब 13 मई 2025 से 28 मई 2025 तक फिर मौका दिया है। साथ ही वांछित अनिवार्य योग्यता अर्थात सेना से सेवानिवृत कैप्टन का सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। अन्यथा आयोग ऐसे अभ्यर्थियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करेगा। पढें ये खबर भी… दो भर्ती एग्जाम में एब्सेंट तो OTR होगा ब्लॉक:वसूलेंगे 750 रुपए फीस, दो से ज्यादा एग्जाम के लिए 1500 रुपए