एक दिन में रिकॉर्ड 455 पेशेंट ठीक हुए, 273 नए केस मिले, एक्टिव केस पिछले 10 दिन में सबसे कम हो गए है

गुड़गांव में तेजी से बढ़े कोरोना संक्रमण के बाद शनिवार को एक दिन में रिकॉर्ड 455 पेशेंट ठीक होकर घर लौट गए। वहीं 273 नए केस मिलने के बावजूद भी एक्टिव केस घटकर 2658 हो गए। एक्टिव केस पिछले दस दिन में सबसे कम हो गए हैं। लेकिन शनिवार को दो संक्रमित लोगों ने दम तोड़ दिया, जिससे अब तक कोरोना से 170 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुड़गांव सितंबर महीने के 26 दिन में ही 7723 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। लेकिन राहत की बात है कि 26 दिन में 6022 पेशेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं पिछले पांच दिन की बात करें तो गुड़गांव में जहां 1498 नए केस मिले हैं, वहीं 1642 पेशेंट ठीक हो चुके हैं। ऐसे में पांच दिन में कोरोना संक्रमण का फैलाव कुछ कम हुआ है और पेशेंट का रिकवरी रेट भी 85 फीसदी से अधिक हो गया है।

शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मिले 273 केसों में से शहर के नगर निगम क्षेत्र के जोन-1 में 64, जोन-2 में 67, जोन-3 में 50 और जोन-4 में 58 केस मिले हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के तीन ब्लॉक में मात्र 34 केस मिले हैं, जिनमें से पटौदी में 21, सोहना में 10 और फर्रुखनगर में तीन केस मिले हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


A record 455 patients were cured in one day, 273 new cases were found, active cases have been the lowest in the last 10 days.