कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक दिन का विधानसभा का सत्र बुलाने का फैसला लिया है। सोमवार को दिल्ली कैबिनेट ने एक दिवसीय सत्र 14 सितंबर को बुलाने की मंजूरी दे दी। इस सत्र में प्रश्नकाल नहीं होगा। जानकारी के अनुसार विधानसभा सत्र से पहले सभी सदस्यों और स्टॉफ को कोरोना जांच करवाया जाएगा। इसमें विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, सभी मंत्री, विधायक, अधिकारी और अन्य स्टॉफ शामिल है। इस सत्र में विधानसभा की मीडिया गैलरी में मीडियाकर्मी नहीं बैठेंगे।
मीडिया कर्मियों के बैठक व्यवस्था भी बदली नजर आएगी। सदस्य एक सीट छोड़कर सदन में बैठेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते एक दिवसीय सत्र में कोरोना संक्रमण को रोकने के उपाय पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए विधानसभा परिसर के गेट पर सभी प्रवेश करने वालों सदस्यों, स्टाफ समेत अन्य का थर्मल स्क्रीनिंग से तापमान लिया जाएगा।