उत्तर पूर्वी दिल्ली के रोहताश नगर के लोगों के लिए खुशखबरी है कि रोहताश नगर स्थित केएल राठी मिल पार्क के पास ही लोनी रोड पर बनी इस पार्क को एक माह में जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। 7453.55 वर्ग मीटर में बनी पार्क की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि बच्चों के लिए एक किलोमीटर वाक वे, बच्चों को खेलने के लिए झूले सहित राष्ट्रभक्ति की भावना विकसित करने के लिए 60 फुट ऊंची राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के साथ एक योगा केंद्र का भी निर्माण किया जाएगा।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि वर्षों से वीरान पड़ी इन जमीनों पर डीडीए को पार्क विकसित करना था। पर यहां पार्क की जगह इस जमीन पर असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ था।
यहां पर क्षेत्र के लोगों का घूमना तो दूर इन जमीनों के अंदर घुसने से भी लोग डरते थे। तिवारी ने बताया कि चुनाव के दौरान क्षेत्र की जनता द्वारा इस मुद्दा को मेरे समक्ष लाया गया था। इसके बाद हमने यहां पार्क बनाने के लिए कवायद तेज की और परिणाम स्वरूप यह पार्क लगभग बनकर तैयार है एक माह के अंदर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।