एचडीएफसी बैंक का डिपॉजिट सालभर में 25 फीसदी बढ़कर 11.895 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा

एचडीएफसी बैंक ने कहा कि जून के आखिर में उसके द्वारा दिए गए कुल कर्ज में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 21 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं डिपॉजिट में इस दौरान 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

शेयर बाजार को दी गई सूचना में निजी बैंक ने कहा कि 30 जून 2020 को उसके द्वारा दिया गया कुल कर्ज बढ़कर 10,04,500 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिथि को यह 8,29,700 करोड़ रुपए पर था। 31 मार्च को यह 9,93,700 करोड़ रुपए पर था।

31 मार्च 2020 को बैंक का डिपॉजिट 11,47,500 करोड़ रुपए पर था

बैंक का कुल डिपॉजिट 30 जून 2020 को 11,89,500 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिथि को यह 9,54,600 करोड़ रुपए पर था। 31 मार्च 2020 को यह 11,47,500 करोड़ रुपए पर था।

कासा रेश्यो 39.7% से करीब 40% पर पहुंचा

बैंक का कासा (करेंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट) रेश्यो 30 जून को करीब 40 फीसदी था। एक साल पहले की समान तिथि को यह 39.7 फीसदी था। 31 मार्च को यह 42.2 फीसदी था। शुक्रवार को बैंक के शेयर बीएसई पर 1.42 फीसदी गिरकर 1,074.20 रुपए पर बंद हुए। इस दौरान सेंसेक्स 0.50 फीसदी उछलकर 36,021.42 पर बंद हुआ।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


पिछले साल 30 जून को एचडीएफसी बैंक का डिपॉजिट 9,54,600 करोड़ रुपए पर था