गुड़गांव में गेम्स के लिए निर्धारित गांव बालियावास के ऑफ रोड एडवेंचर जोन में कोरोना काल में पाबंदी के बावजूद शराब पार्टी की जा रही थी। ग्वाल पहाड़ी पुलिस चौकी की टीम ने छापा मारकर आठ युवतियों सहित कुल 30 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पार्टी का आयोजक भी शामिल है। सभी शराब के नशे में धुत थे और जैसे ही पुलिस पहुंची ये लोग बीयर की बोतलें फोड़ने लग गए।
पार्टी के आयोजक की पहचान सेक्टर-46 निवासी हर्ष गोसाईं के रूप में की गई। पुलिस ने उससे पार्टी की अनुमति के बारे में कागजात मांगे तो उसके पास कुछ भी नहीं था। पार्टी स्थल से तीन पेटी बीयर एवं एक पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। शनिवार रात पुलिस आयुक्त केके राव को सूचना मिली कि गुड़गांव-फरीदाबाद रोड पर गांव बालियावास इलाके में बनाए गए ऑफ रोड एडवेंचर जोन में शराब पार्टी चल रही है। उन्होंने सहायक पुलिस आयुक्त (डीएलएफ) करण गोयल को तत्काल टीम बनाकर मौके पर पहुंचने के लिए कहा। इसके बाद करण गोयल की उपस्थिति में ग्वालपहाड़ी पुलिस चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार व उनकी टीम ने छापेमारी की। पुलिस को देखते ही युवक व युवतियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए। यही नहीं कुछ ने पुलिस के सामने ही शराब व बीयर की बोतलें तोड़ दीं।
अंतत: सभी को मौके पर ही दबोच लिया गया। पार्टी में शामिल अधिकतर युवक व युवतियां दिल्ली से पहुंचे थे। बाकी फरीदाबाद एवं गुड़गांव से थे। पार्टी में शामिल युवक-युवतियों से पूछताछ के आधार पर आयोजक की पहचान की गई। रविवार सुबह सभी आरोपियों को पुलिस कार्रवाई पूरी करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया।