एमपी-राजस्थान समेत 25 राज्यों में हीटवेव का यलो अलर्ट:सिक्किम में लैंडस्लाइड से 1 हजार पर्यटक फंसे; नॉर्थ-ईस्ट में आज भी भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने गुरुवार को देश के 25 राज्यों में हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, ओडिशा और तेलंगाना में ऑरेंज अलर्ट है। सिर्फ लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में गर्मी से थोड़ी राहत की उम्मीद है। गुरुवार को महाराष्ट्र के ब्रह्मपुरी का तापमान देश में सबसे ज्यादा 45.9 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, भीषण गर्मी के चलते झारखंड सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। KG से आठवीं तक की क्लासेज सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक चलेंगी। वहीं, सीनियर स्टूडेंट की क्लासेज 12 बजे तक रहेंगी। इधर, सिक्किम के उत्तरी हिस्से में भारी बारिश के चलते गुरुवार को कई जगह लैंडस्लाइड हुई है, जिससे 1000 से ज्यादा टूरिस्ट फंस गए हैं। लाचेन-चुंगथांग और लाचुंग-चुंगथांग के रास्तों पर मलबा जमा होने से वाहन आवाजाही बंद है। इसके अलावा मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय समेत सभी नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भी हल्की बारिश का अनुमान है। अगले 3 दिनों का मौसम अपडेट राज्यों के मौसम का हाल… राजस्थानः 6 जिलों में चली लू, बाड़मेर में पारा 44°C के पार; कल से आंधी और बारिश का अलर्ट राजस्थान में पश्चिमी हवा का प्रभाव बढ़ने से गर्मी तेज होने लगी है। बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, कोटा, टोंक और पिलानी (झुंझुनूं) में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया। ये जिले लू (हीटवेव) से प्रभावित रहे। जयपुर, उदयपुर, अजमेर समेत अन्य शहरों में भी दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई। आज सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पूरी खबर पढ़ें… मध्यप्रदेशः कल से बारिश का अलर्ट; रतलाम समेत 13 जिलों में आज लू चलेगी मध्यप्रदेश में 26 अप्रैल से बारिश का दौर शुरू होगा, जो 3 दिन तक चल सकता है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और ट्रफ की वजह से मौसम बदलेगा। हालांकि, प्रदेश के बड़े हिस्से में तेज गर्मी रहेगी और लू भी चलेगी। इससे पहले गुरुवार को छतरपुर जिले के खजुराहो और नौगांव सबसे ज्यादा गर्म रहे। खजुराहो में 44.4 डिग्री और नौगांव में पारा 43.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। पूरी खबर पढ़ें… उत्तर प्रदेशः 40 जिलों का पारा 40 डिग्री पार; काशी में स्कूलों की टाइमिंग बदली, 45 शहरों में हीटवेव चलेगी यूपी में तेज धूप और गर्म हवा का सितम जारी है। 40 से अधिक जिलों में पारा 40°C के पार चला गया है। बांदा सबसे गर्म रहा, यहां का पारा 44°C रिकॉर्ड किया गया। वाराणसी, लखनऊ समेत कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। अब कक्षा आठ तक के स्कूल सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े 12 बजे तक चलेंगे। पूरी खबर पढ़ें… छत्तीसगढ़ः दुर्ग में पारा 44° पार, 2 दिन पड़ेगी तेज गर्मी; बिलासपुर, रायगढ़ समेत 11 जिलों में लू चलेगी छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर सहित कई जिलों में तेज गर्मी पड़ेगी और लू चलने की संभावना है। इससे पहले गुरुवार को दुर्ग और बिलासपुर सबसे गर्म रहे। दुर्ग में पारा 44.2 डिग्री और बिलासपुर में 43.7 डिग्री पहुंच गया। मौसम विभाग ने आज 11 जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें… पंजाबः तापमान 41.3 डिग्री तक पहुंचा, हीटवेव की चेतावनी जारी; 30 अप्रैल को बारिश के आसार पंजाब में गर्मी ने फिर से तेज रफ्तार पकड़ ली है। आज राज्य में औसत अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है। यह सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक है, जिसे मौसम विभाग ने सामान्य से काफी अधिक बताया है। राज्य में गुरुवार को सबसे अधिक तापमान 41.3°C पटियाला में दर्ज किया गया। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणाः 9 जिलों में हीटवेव का यलो अलर्ट, 9 तक सताएगी गर्मी; सिरसा प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा मौसम विभाग ने हरियाणा के 9 जिलों में हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया है। 29 अप्रैल तक गर्मी अपना असर दिखाएगी और तापमान में बढ़ोतरी के चलते लोगों को सताएगी। वहीं, प्रदेश का सबसे गर्म जिला सिरसा रहा, जहां का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस रहा। पूरी खबर पढ़ें… झारखंडः 21 जिलों का अधिकतम पारा पहुंचा 40 पार; देवघर समेत 8 जिलों में उमस भरी गर्मी के आसार राजधानी रांची सहित लगभग पूरा राज्य भीषण गर्मी की चपेट में आ गया है। झारखंड के 24 में से 21 जिलों में अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस या इसके पार पहुंच गया है। गुरुवार को आसमान मुख्यत साफ और मौसम शुष्क रहा। वहीं, बढ़ती गर्मी को देखते हुए झारखंड के सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें… हिमाचलः ऊंचे क्षेत्रों में आज बारिश के आसार; मैदानी इलाकों में गर्मी से मिलेगी राहत हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज हल्की बारिश के आसार है, जबकि मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। कल और परसों वेस्टर्न डिस्टरबेंस ज्यादा एक्टिव होगा।इससे 26 और 27 अप्रैल को अधिक ऊंचे क्षेत्रों के साथ साथ मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है। पूरी खबर पढ़ें…