एमसीडी में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) लगातार भाजपा नेताओं पर हमले कर रही है। सोमवार को पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने प्रेसवार्ता कर पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर 4ई की भाजपा निगम पार्षद रंजनी पांडेय के जेठ निशांत पांडेय पर मकान का लेंटर डालने की एवज में लाखों रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया। इस संबंध में उन्होंने एक ऑडियो जारी किया।
आप नेता के अनुसार निशांत पांडेय और क्षेत्र के जेई ने बिल्डर समेत तीन लोगों से करीब 12 लाख रुपए लिए। इस मामले पर आप नेता ने भाजपा से महिला पार्षद और उनके जेठ निशांत पांडेय को निष्कासित करने और दिल्ली पुलिस को मामले में संज्ञान लेकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, इस मामले में स्थानीय विधायक रोहित मेहरोलिया ने कहा कि जनता ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए निगम पार्षदों को चुना था, लेकिन निगम पार्षदों ने विकास कार्य छोड़ कर जनता का खून चूसना शुरू कर दिया है।
आप तो खुन्नस निकाल रहें
आप नेता वार्ड में भ्रष्टाचार करना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया। जिसकी खुन्नस निकाल रहे है। उन्होंने कहा कि ऑडियो में मेरे जेठ की आवाज है ही नहीं, इसे किसी भी एजेंसी से चेक करवा लिया जाए। यह आम आदमी पार्टी की बदनाम करने की साजिश है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। – रजनी पांडेय, भाजपा पार्षद
मेरे खिलाफ सुबूत लाएं
यह तो खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली स्थिति हो गई। मुझ पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार है। वह मेरे खिलाफ सबूत लेकर आएं। पार्षद के जेठ अब पूरी तरह से फंस चुके हैं। इस पूरे प्रकरण की गंभीर जांच जरूरी है। अब वह जवाब दें कि इस तरह से लोगों को क्यों सता रहे है। – रोहित मेहरोलिया, विधायक, त्रिलोकपुरी।