एम्स में नए राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी भवन का डॉ. हर्षवर्धन ने किया लोकार्पण

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में नये राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी भवन का लोकार्पण किया। नये ओपीडी भवन में 18 विभाग हैं, जिनमें से दो क्लीनिकल और दो डायग्नोस्टिक के हैं। इस भवन में 270 परामर्श कक्ष हैं। इसमें 13 ओटी और प्रक्रिया कक्ष हैं। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि यह देश का पहला ऐसा सार्वजनिक क्षेत्र का अस्पताल है, जिसमें पूरी बिल्डिंग ओपीडी और बुजुर्गों के लिए फिजियोथेरेपी के लिए ही समर्पित है।

नया ओपीडी ब्लॉक नौ मंजिल का है।मरीजों की सुविधा के लिए प्रत्येक मंजिल पर 800 से 1,000 रोगियों की क्षमता वाले एक प्रतीक्षालय की भी व्यवस्था है। इसमें लिफ्ट के अलावा स्वचालित सीढ़ियां भी लगी हैं। नये ओपीडी भवन में भोजनालय भी बना हुआ है। लोकार्पण के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया भी मौजूद थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एम्स में स्थित नई ओपीडी के लोकार्पण के दौरान हवन में बैठे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे व एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया।