एयर स्ट्राइक के खिलाफ पाकिस्तान के सपोर्ट में चीन-तुर्किये:इजराइल ने दिया भारत का साथ, कहा- आतंकियों के पास छिपने की जगह नहीं बचनी चाहिए

भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। ये हमले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। पाकिस्तान ने इस हमले में 26 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। अमेरिका, इजराइल, तुर्किये और UAE ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। जहां तुर्किये पाकिस्तान के सपोर्ट में उतरा है, वहीं इजराइल ने भारत के लिए समर्थन जताया है। पाकिस्तान को चीन-तुर्किये का साथ मिला चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 7 मई को पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भारत की सैन्य कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है। हम मौजूदा हालात को लेकर चिंतित हैं। प्रवक्ता ने कहा कि चीन आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करता है। हम दोनों पक्षों से अपील करते हैं कि वे शांति और स्थिरता को प्राथमिकता दें। संयम बरतें और ऐसे कदम न उठाएं जो हालात को और जटिल बना दें। वहीं, तुर्किये के विदेश मंत्री हकान फिदान ने भी पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री मुहम्मद इशाक डार को फोन कर एकजुटता जाहिर की। इजराइल बोला- भारत को आत्मरक्षा का अधिकार भारत में इजराइल के राजदूत रूवेन अजार ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का समर्थन किया है। उन्होंने कहा- इजराइल, भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का पूरी तरह समर्थन करता है। आतंकियों को यह जान लेना चाहिए कि मासूमों के खिलाफ उनके घिनौने अपराधों से उन्हें छिपने की कोई जगह नहीं मिलेगी।’​​​​​​ UAE की अपील- दोनों देशों से संयम बरते UAE ने भारत और पाकिस्तान से कहा कि ऐसे हालात पैदा न करें जो क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए खतरा बने। UAE के उप प्रधानमंत्री और विदेश मामलों के मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने और तनाव कम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि डिप्लोमेसी और बातचीत के जरिए ही विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से हल करना सबसे बेहतर रास्ता है। अमेरिका ने कहा- यह शर्मनाक है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘यह शर्मनाक है। मुझे लगता है कि लोगों को पता था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही खत्म हो जाएगा। CNN का दावा- कश्मीर में गिरे प्लेन पर फ्रांसीसी कंपनी का मुहर CNN की रिपोर्ट के मुताबिक भारत का एक प्लेन कश्मीर (भारत) में गिरा है। इस प्लेन के कुछ हिस्से में फ्रांसीसी मैन्युफैक्चर का लेबल लगा है। इससे पाकिस्तान के इस दावे को बल मिलता है कि उसने भारत के तीन टॉप राफेल लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। रिपोर्ट के मुताबिक एयरक्राफ्ट पर नजर आ रहा लेबल फ्रेंच फिल्टरेशन कंपनी ले बोजेक एट गौटियर से जुड़ा हुआ है। ले बोजेक मिनेसोटा की डोनाल्डसन कंपनी की एक फ्रेंच बेस्ड सब्सिडरी कंपनी है। ले बोजेक प्लेन में एयर, फ्यूल, हाइड्रोलिक लिक्विड और एयर प्रेशर के दबाव को कंट्रोल करने के लिए फिल्टरेशन इक्विपमेंट डिजाइन करती है, बनाती और बेचती है। हालांकि CNN यह प्रूव नहीं कर पाया है कि तस्वीरों में दिखाया गया हिस्सा राफेल जेट का है या नहीं। राफेल फाइटर जेट फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन ने बनाया है। CNN डसॉल्ट और ली बोजेक के बीच संबंध भी नहीं जोड़ पाया है। ———————————— यह खबर भी पढ़ें… भारत ने लश्कर और जैश के मुख्यालयों को तबाह किया:9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की; खुफिया एजेंसी रॉ के इनपुट पर एक्शन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक की है, जिसे सेना ने ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। यह कार्रवाई खुफिया एजेंसी रॉ के इनपुट पर की गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर…