एयर होस्टेस ने गुड़गांव की सोसायटी से कूदकर जान दी

गुड़गांव की एक सोसायटी में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गई कतर एयरलाइंस की एयर होस्टेस ने अपने ब्वायफ्रेंड के साथ हुई कहासुनी के बाद पांचवीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। मृतक युवती की बहन ने उसके ब्वायफ्रेंड के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

वहीं सोमवार को युवती की बहन ने पहुंचकर उसका पोस्टमार्टम कराया। सेक्टर-65 थाना प्रभारी दिनकर ने बताया कि 25 वर्षीय पैगिला कतर एयरलाइंस में एयर होस्टेस थी। गत रविवार को वह अपने ब्वायफ्रेंड बैजल शर्मा के साथ उसके दोस्त के बेस्टेक सोसायटी के मकान नंबर 501 में गई थी।

पुलिस को दी शिकायत के अनुसार पैगिला व बैजल की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बीच पैगिला ने बालकनी में जाकर वहां से नीचे छलांग लगा दी। जिस पर सोसायटी के लोगों ने उठाया और एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today