यूट्यूबर एल्विश यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने रेव पार्टी में ड्रग्स-सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में चार्जशीट-समन रद्द करने की मांग की याचिका को खारिज कर दिया है। सोमवार को जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव की सिंगल बेंच ने मामले की सुनवाई की। 3 नवंबर, 2023 को नोएडा में यू-ट्यूबर एल्विश यादव समेत कई लोगों पर FIR दर्ज हुई थी। पीएफए आर्गेनाइजेशन के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। सभी पर रेव पार्टी में ड्रग्स, स्नेक वेनम के प्रयोग और जिंदा सांपों के साथ वीडियो बनाने का आरोप लगा था। सबसे पहले जानिए एल्विश यादव से जुड़ा पूरा मामला.
अक्टूबर 2023 में BJP नेता मेनका गांधी की संस्था पीपल्स फॉर एनिमल्स की ओर से नोएडा पुलिस को एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत की गई थी। FIR में लिखा था कि एल्विश जिंदा सांपों के साथ दिल्ली NCR के फॉर्म हाउस में वीडियो शूट कराता है। गैरकानूनी रूप से रेव पार्टियों में इन सापों और उनके जहर का इस्तेमाल होता है। रेव पार्टियों में विदेशी लड़कियों के शामिल होने की बात भी सामने आई। आरोप था कि इन पार्टियों में स्नेक वेनम और दूसरे ड्रग्स का सेवन किया जाता था। केस में गिरफ्तार आरोपी राहुल यादव का एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया था, जिसमें उसने PFA मेंबर को बताया था कि उसने एल्विश की पार्टी में ड्रग्स पहुंचाई थी। पुलिस को राहुल के पास से 20ml जहर मिला था। सांपों को वन विभाग ने मेडिकल परीक्षण और FSL जांच के लिए भेजा था। इसमें खुलासा हुआ था कि 5 कोबरा की विष ग्रंथि निकाली गई थी। सांपों की अवैध तस्करी को रोकने के लिए देश में दो कानून हैं… एल्विश यादव के खिलाफ भी नोएडा पुलिस ने वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 48 ए, 49, 50, 51 और IPC की धारा 120-बी के तहत FIR दर्ज की है। दरअसल, पीपुल फॉर एनिमल यानी PFA नाम की संस्था ने स्टिंग कर एल्विश के सांप कनेक्शन का खुलासा किया है। PFA ऑर्गेनाइजेशन के गौरव गुप्ता के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि एल्विश यादव स्नेक वेनम और जिंदा सांपों के साथ नोएडा और दिल्ली NCR के फार्म हाउस में रेव पार्टी करते हैं। इन पार्टियों में विदेशी लड़कियों को बुलाकर स्नेक वेनम और नशे का सेवन किया जाता है। संस्था ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इस पूरे मामले में एक स्टिंग करने का फैसला किया। पूरी प्लानिंग के जरिए एल्विश से संपर्क कर उसे नोएडा में एक रेव पार्टी में कोबरा वेनम का इंतजाम करने के लिए कहा गया। एल्विश PFA के मकसद को भांप नहीं पाए और उसके जाल में फंस गए। एल्विश ने इस काम के लिए अपने एजेंट राहुल से मिलने की बात कहकर उसका मोबाइल नंबर दे दिया। उसने कहा कि इससे मेरा नाम लेकर बात कर लो। गौरव गुप्ता ने राहुल से बात करके 2 नवंबर को सेक्टर-51 स्थित सेवरोन बैंक्विट हॉल में रेव पार्टी का वेन्यू तय किया। इसकी सूचना नोएडा फॉरेस्ट टीम को पहले ही दे दी गई थी। जब तय समय पर तस्कर सांपों के साथ वहां पहुंचे तो स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम ने 9 जिंदा सांपों के साथ 5 लोगों को हिरासत में ले लिया। ————————- ये खबर भी पढ़ें… कानपुर में इंजीनियर की पत्नी बोली-मुझे सरप्राइज देना चाहते थे; हेयर ट्रांसप्लांट के बाद चेहरा इतना सूज गया कि पहचान में नहीं आ रहा था होली पर बच्चों को लेकर मायके गई थी। मेरे पति घर पर थे। उन्होंने मुझसे फोन पर कहा- घर आओगी तो सरप्राइज दूंगा। इस पर मैंने कहा – मुझे आपके सरप्राइज का इंतजार रहेगा। फिर उन्होंने मुझे बिना बताए हेयर ट्रांसप्लांट करवा लिया। 14 मार्च को फोन आया कि पति अस्पताल में एडमिट हैं। पढ़िए पूरी खबर
अक्टूबर 2023 में BJP नेता मेनका गांधी की संस्था पीपल्स फॉर एनिमल्स की ओर से नोएडा पुलिस को एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत की गई थी। FIR में लिखा था कि एल्विश जिंदा सांपों के साथ दिल्ली NCR के फॉर्म हाउस में वीडियो शूट कराता है। गैरकानूनी रूप से रेव पार्टियों में इन सापों और उनके जहर का इस्तेमाल होता है। रेव पार्टियों में विदेशी लड़कियों के शामिल होने की बात भी सामने आई। आरोप था कि इन पार्टियों में स्नेक वेनम और दूसरे ड्रग्स का सेवन किया जाता था। केस में गिरफ्तार आरोपी राहुल यादव का एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया था, जिसमें उसने PFA मेंबर को बताया था कि उसने एल्विश की पार्टी में ड्रग्स पहुंचाई थी। पुलिस को राहुल के पास से 20ml जहर मिला था। सांपों को वन विभाग ने मेडिकल परीक्षण और FSL जांच के लिए भेजा था। इसमें खुलासा हुआ था कि 5 कोबरा की विष ग्रंथि निकाली गई थी। सांपों की अवैध तस्करी को रोकने के लिए देश में दो कानून हैं… एल्विश यादव के खिलाफ भी नोएडा पुलिस ने वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 48 ए, 49, 50, 51 और IPC की धारा 120-बी के तहत FIR दर्ज की है। दरअसल, पीपुल फॉर एनिमल यानी PFA नाम की संस्था ने स्टिंग कर एल्विश के सांप कनेक्शन का खुलासा किया है। PFA ऑर्गेनाइजेशन के गौरव गुप्ता के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि एल्विश यादव स्नेक वेनम और जिंदा सांपों के साथ नोएडा और दिल्ली NCR के फार्म हाउस में रेव पार्टी करते हैं। इन पार्टियों में विदेशी लड़कियों को बुलाकर स्नेक वेनम और नशे का सेवन किया जाता है। संस्था ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इस पूरे मामले में एक स्टिंग करने का फैसला किया। पूरी प्लानिंग के जरिए एल्विश से संपर्क कर उसे नोएडा में एक रेव पार्टी में कोबरा वेनम का इंतजाम करने के लिए कहा गया। एल्विश PFA के मकसद को भांप नहीं पाए और उसके जाल में फंस गए। एल्विश ने इस काम के लिए अपने एजेंट राहुल से मिलने की बात कहकर उसका मोबाइल नंबर दे दिया। उसने कहा कि इससे मेरा नाम लेकर बात कर लो। गौरव गुप्ता ने राहुल से बात करके 2 नवंबर को सेक्टर-51 स्थित सेवरोन बैंक्विट हॉल में रेव पार्टी का वेन्यू तय किया। इसकी सूचना नोएडा फॉरेस्ट टीम को पहले ही दे दी गई थी। जब तय समय पर तस्कर सांपों के साथ वहां पहुंचे तो स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम ने 9 जिंदा सांपों के साथ 5 लोगों को हिरासत में ले लिया। ————————- ये खबर भी पढ़ें… कानपुर में इंजीनियर की पत्नी बोली-मुझे सरप्राइज देना चाहते थे; हेयर ट्रांसप्लांट के बाद चेहरा इतना सूज गया कि पहचान में नहीं आ रहा था होली पर बच्चों को लेकर मायके गई थी। मेरे पति घर पर थे। उन्होंने मुझसे फोन पर कहा- घर आओगी तो सरप्राइज दूंगा। इस पर मैंने कहा – मुझे आपके सरप्राइज का इंतजार रहेगा। फिर उन्होंने मुझे बिना बताए हेयर ट्रांसप्लांट करवा लिया। 14 मार्च को फोन आया कि पति अस्पताल में एडमिट हैं। पढ़िए पूरी खबर