सलमान की आवाज, एसपीबी अब इस दुनिया में नहीं रहे। बालासुब्रमण्यम के निधन की खबर सुनकर सलमान खान बेहद दुखी हो गए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- एसपी सर के बारे में सुनकर दिल टूट गया… आप हमेशा संगीत की अपनी निर्विवाद विरासत में रहेंगे। सलमान के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के दूसरे कलाकारों ने भी उन्हें सोाशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी।
## ## ##