एसबीआई कार्ड और आईआरसीटीसी ने लॉन्च किया रुपे क्रेडिट कार्ड, रेल टिकट बुकिंग पर 10% का वैल्यू बैक मिलेगा

एसबीआई कार्ड और आईआरसीटीसी ने मिलकर नया रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को इस क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया। इस नए क्रेडिट कार्ड में ग्राहकों को टिकट बुकिंग पर वैल्यू बैक के साथ रिटेल, डाइनिंग और एंटरटेनमेंट पर कई प्रकार के लाभ मिलेंगे।

कार्ड एक्टिवेशन पर 350 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट

जानकारी के मुताबिक, आईआरसीटीसी की वेबसाइट से एसी-1, एसी-2, एसी-3 एसी सीसी की रेल टिकट बुक करने पर रुपे क्रेडिट कार्डधारक को 10 फीसदी की वैल्यू बैक मिलेगा। इसके अलावा कार्ड के एक्टिवेशन पर 1 फीसदी ट्रांजेक्शन फीस में छूट मिलेगी। साथ ही 350 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे। बोनस रिवॉर्ड पॉइंट का इस्तेमाल आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुकिंग में किया जा सकता है।

आईआरसीटीसी एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड की अन्य खास बातें

  • बिगबास्केट, ऑक्सी, फूडफॉरट्रेवल डॉट इन, आजियो जैसी ई-कॉमर्स साइट्स से खरीदारी पर विशेष छूट।
  • यह कार्ड नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) सुविधा से लैस है। इस सुविधा के जरिए ग्राहक केवल टैप करके कॉन्टैक्टलेस भुगतान किया जा सकता है।
  • फ्यूल पर 1 फीसदी सरचार्ज की छूट मिलेगी।

भारत में रेलयात्रियों का विशाल बाजार: रजनीश कुमार

एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार का कहना है कि भारत में रेलयात्रियों का एक विशाल बाजार है। ऐसे यात्रियों की जरूरतों के लिए विशेष रूप से क्रेडिट कार्ड की पूर्ति करने की बड़ी संभावना है। इस लॉन्च के साथ एसबीआई कार्ड एक बार फिर से उपभोक्ताओं को सुरक्षित और कैशलेस भुगतान सुविधा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दोहराता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


बोनस रिवॉर्ड पॉइंट का इस्तेमाल आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुकिंग में किया जा सकता है।