बुधवार को ऐश्वर्या राय बच्चन की कार का एक्सीडेंट हो गया था। एक सरकारी बस ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मारी दी थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था। इसी बीच दावा किया जा रहा है कि टक्कर लगने के बाद एक्ट्रेस के बाउंसर ने बस के ड्राइवर को थप्पड़ मारा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब ड्राइवर ने नुकसान का आकलन करने के लिए बस रोकी, तो कथित तौर पर एक्ट्रेस का एक बॉडीगार्ड बाहर आया और उसे थप्पड़ मार दिया । घटना की जानकारी बस ड्राइवर ने पुलिस टीम को दी और फिर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बंगले के सुपरवाइजर ने बॉडीगार्ड के व्यवहार के लिए माफी मांगी, तब जाकर ड्राइवर ने पुलिस रिपोर्ट दर्ज न करने का निर्णय लिया। जानें क्या है पूरा मामला मुंबई के जुहू इलाके में बुधवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की कार को एक बस ने टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसे बस ने पीछे से टक्कर मारी थी, ऐश्वर्या उस कार में नहीं थीं। फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत या एफआईआर दर्ज नहीं की गई। तलाक को लेकर चर्चा में थी एक्ट्रेस बता दें, ऐश्वर्या राय पिछले दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थीं। खबरें थीं कि अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों तलाक लेने जा रहे हैं। हालांकि, कुछ समय बाद ऐश्वर्या और अभिषेक को साथ में देखा गया। वहीं अभिषेक ने अपनी अंगूठी दिखाते हुए कहा था कि वो अभी भी शादीशुदा हैं।