बल्लभगढ़ क्षेत्र के सेक्टर-6 स्थित एक कंपनी में रविवार दोपहर आक्सीजन गैस का सिलेंडर फटने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जबकि वहां कार्य कर रहे दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट इतना भीषण था कि दोनों भाइयों के चीथड़े उड़ गए। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों के टुकड़ों को एकत्र किया। मृतकों के पिता की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से बिहार के रहने वाले आनंद यादव गैस पाइप लाइन रिपेयरिंग का काम करते हैं। वह वर्तमान में नंगला एंक्लेव पार्ट-2 में अपने परिवार के साथ रहते हैं। पुलिस के मुताबिक पीड़ित शहर की विभिन्न कंपनियों में कांट्रैक्ट लेकर रिपेयरिंग का काम करते हैं। रविवार को आनंद यादव सेक्टर- 6 स्थित केआर रब्बराइट कंपनी में गैस पाइप लीक ठीक करने अपने दो बेटे राहुल और रोहित के साथ गए थे। पुलिस के मुताबिक कंपनी मैनेजर गिरधारी लाल ने फोन कर उन्हें बुलाया था।
दोनों भाई मिलकर सिलेंडर को उठाने लगे, इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ
पीड़ित पिता आनंद यादव के मुताबिक वह दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अपने दोनों बेटे राहुल व रोहित को लेकर कंपनी में पहुंचे थे। 22 वर्षीय राहुल मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर रखी है। जबकि 20 वर्षीय रोहित ने ग्रेजुएशन की है। दोनों बेटे कार में बैठे थे। जबकि आनंद कंपनी में काम करने लगे। आरोप है कंपनी मैनेजर गिरधारी लाल ने कार में बैठे राहुल और रोहित को बुलाकर कंपनी में पड़े ऑक्सीजन के सिलेंडर को हटाने के लिए कहा।
इस पर दोनों भाई मिलकर सिलेंडर को उठाने लगे। इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ और दोनों भाइयों के चीथड़े उड़ गए। इस घटना में सिलेंडर से थोड़ी दूर पर काम कर रहे कंपनी कर्मचारी ओमप्रकाश और मुकेश भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों बेटों का शव देख पिता हो गए बेहोश:
बताया जाता है विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग एकत्र हो गए। उधर अपने आंखों के सामने दोनों बेटों के शवों को देख पिता आनंद बेहोश हो गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कंपनी में बिखरे शवों के टुकड़ों को एकत्र कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जबकि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता आनंद यादव का आरोप है कि उनके बेटों की मौत के लिए कंपनी मैनेजर गिरधारी लाल जिम्मेदार हैं। उधर एसीपी सिटी जयवीर राठी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर कंपनी मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।