फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के एक अक्टूबर को होने वाले ऑनलाइन चुनाव के विरोध में शुकऱ्वार को वकीलों ने पऱ्दर्शन कर नारेबाजी की। इन्होंने ऑनलाइन चुुनाव का पूर्ण विरोध किया। बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा ने चुनाव तिथि का शेड्यल जारी कर दिया है। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान जेपी अधाना व बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा के पूर्व मनोनीत सदस्य एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा कि चुनाव के समय यदि सर्वर में कोई समस्या आ जाती है या फिर इन्टरनेट सही तरीके से कार्य नहीं करता है तो चुनाव का नतीजा सही नहीं आ पाएगा। बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा चुनाव लड़ चुके अधिवक्ता प्रदीप परमार व अनिल पाराशर ने कहा कि ऑनलाइन चुनाव का सभी अधिवक्ता विरोध करते हैं।
चुनाव सूची में अधिवक्ताओं के जो मोबाइल नंबर दर्ज हैं, अधिकतर अधिक्ताओं ने मोबाइल नंबर बदल दिए हैं। इससे चुनाव संबंधी लिंक उन तक नहीं पहुंच पाएगा। इससे अधिकतर अधिवक्ता अपना मत डालने से वंचित रह जाएंगे। फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के वकीलों ने मांग की है कि चुनाव ऑनलाइन न कराकर सामान्य तरीके से कराया जाएं। प्रदर्शन में ललित बैसला, राजेश बैसला, कृपाराम, मनमीत कौर, सूरज चन्दीला, प्रेमदत्त भारद्वाज, सतेन्द्र आधाना, विजय शर्मा, वीरेन्द्र धनखड़, लक्ष्मी नारायण, गिर्राज सिंह, लक्ष्मण तंवर, ओमदत्त कौशिक, पवन कौशिक, निर्मल वेदी, महेन्द्र गर्ग, नरेन्द्र शर्मा, कुलदीप जोशी, कमल भाटी, विजय यादव सहित बड़ी संख्या में वकील मौजूद थे।