पाकिस्तान ने लगातार दूसरी रात जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के करनाह इलाके में गोलाबारी की। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इससे पहले भारत ने मंगलवार आधी रात 1:05 बजे पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक की। इसमें 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर की फैमिली के 10 सदस्य और 4 सहयोगी मारे गए। भारत ने 24 मिसाइलें दागी हैं। भारत ने जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की और इसका नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा। ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हत्या कर दी थी। PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए तीनों सेनाओं की तारीफ की। ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि ये नया भारत है। पूरा देश हमारी ओर देख रहा था। ये तो होना ही था। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC पर पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की संसद में कहा कि भारत ने कायराना हमला किया, हम इसका बदला लेंगे। 1971 युद्ध के बाद पहली बार तीनों सेनाओं ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया भारत की थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर 24 मिसाइलें दागीं। 1971 युद्ध के बाद यह पहली बार है, जब तीनों सेनाओं ने एक साथ पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी सैन्य कार्रवाई की है। PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए तीनों सेनाओं की तारीफ करते हुए कहा- पूरा देश हमारी ओर देख रहा था। ये तो होना ही था। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के करीब 9 घंटे बाद सरकार, सेना और एयरफोर्स के अफसरों ने घटना की जानकारी दी। देश के इतिहास में पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन के बारे में बताया। विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी मौजूद थे। अमेरिका बोला- दोनों देश अब रुकें, वे जैसा को तैसा वाली कार्रवाई कर चुके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि यह (भारत का एक्शन) बहुत भयावह है। मेरे दोनों देशों के साथ रिश्ते हैं। मैं दोनों को अच्छे से जानता हूं। मैं चाहता हूं कि दोनों देश रुकें। उम्मीद है कि वे रुकेंगे। दोनों देश जैसे को तैसा वाली कार्रवाई कर चुके हैं। अगर मैं कोई भी मदद कर सकता हूं तो मैं हमेशा मौजूद रहूंगा। एयर स्ट्राइक से जुड़े अपडेट्स को पढ़ने के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…