ऑपरेशन सिंदूर के 6 दिन बाद खुला श्रीनगर एयरपोर्ट:दिल्ली से अमृतसर-चंडीगढ़ की कई फ्लाइट्स कैंसिल; सीजफायर के बाद कल 32 एयरपोर्ट्स खोले गए

ऑपरेशन सिंदूर के 6 दिन बाद आज मंगलवार को श्रीनगर एयरपोर्ट के फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हो गए हैं। दिल्ली से एअर इंडिया की फ्लाइट दोपहर 12:49 बजे लैंड हुई। भारत-पाक तनाव के चलते एयरपोर्ट 7 मई से बंद था। दिल्ली एयरपोर्ट से चंडीगढ़, अमृतसर और श्रीनगर जाने वाली कई फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पहले बताया था कि सुरक्षा कारणों की वजह से फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे 8 शहरों में आने-जाने वाली अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। इनमें जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट शामिल है। कल देर रात राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में ड्रोन दिखने के बाद इंडिगो ने भी 6 शहरों में सभी उड़ानें रद्द कर दीं। इनमें जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट एयरपोर्ट शामिल हैं। भारत-पाक सीजफायर के बाद सोमवार को 32 एयरपोर्ट्स खोल दिए गए थे। हालांकि, अभी तक सभी एयरपोर्ट्स के फ्लाइट ऑपरेशन पूरी तरह से शुरू नहीं हुए हैं। एअर इंडिया और इंडिगो की एडवाइजरी पढ़ें… AAI ने प्रेस रिलीज जारी कर एयरपोर्ट खोलने की जानकारी दी एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सोमवार को प्रेस रिलीज के जरिए एयरपोर्ट्स खोलने की जानकारी दी। इसमें बताया कि 15 मई तक बंद 32 एयरपोर्ट्स अब तत्काल प्रभाव से एयरक्राफ्ट ऑपरेशन्स के लिए उपलब्ध हैं। यात्रियों को फ्लाइट्स की जानकारी के लिए एयरलाइन कंपनियों की वेबसाइटों देखने के लिए कहा गया है। तीन दिनों में 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हुईं
फ्लाइट बंद होने के कारण एयरलाइनों की तरफ से 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गई थीं। कई एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों को फुल रिफंड या फ्लाइट रिशेड्यूल का ऑप्शन दिया था।भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई तक संघर्ष चला। 10 मई की शाम 5 बजे दोनों देशों ने सीजफायर (संघर्ष विराम) की घोषणा की थी। इसके बाद पाक बॉर्डर से लगे भारतीय राज्यों में हालात सामान्य होने लगे हैं। 11 मई को राजस्थान में 27 कैंसिल ट्रेनों को बहाल करने का आदेश जारी किया। पंजाब के फिरोजपुर में 8 कैंसिल ट्रेनों को सामान्य रूप से चलाने के आदेश जारी किए गए। गुजरात से राजस्थान जाने वाली जो नाइट ट्रेनें 10 मई से रद्द कर दी गई थीं, अब वे भी बहाल कर दी गई हैं। गुजरात में सरकारी कर्मचारियों की रद्द की गई छुट्टियों को लेकर भी आज अहम फैसला हो सकता है। 13 मई: सीजफायर के तीसरे दिन राज्यवार स्थिति… राजस्थानः बाड़मेर में स्कूल-कॉलेज, कोचिंग आज से खुलेंगे, जोधपुर से एयर इंडिया की फ्लाइट आज कैंसिल रहेंगी आज (मंगलवार) से जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग सेंटर्स खुलेंगे। सीमावर्ती जिले बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर में अब ब्लैकआउट नहीं होगा। एअर इंडिया ने ट्रैवल एडवाइजरी करते हुए जोधपुर की फ्लाइट सर्विस को आज के लिए कैंसिल कर दिया। बाड़मेर में सोमवार रात को ड्रोन दिखाई दिए थे, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस ने मार गिराया। पूरी खबर पढ़ें… पंजाब: चंडीगढ़-अमृतसर आने-जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल; 4 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद अमृतसर, तरनतारन और पठानकोट जिला प्रशासन ने मंगलवार 13 मई को भी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया। फाजिल्का प्रशासन की ओर से अगले 2 दिन सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश हैं। अमृतसर में रात को कुछ देर के लिए ब्लैकआउट रहा। साथ ही दिल्ली से आने वाली फ्लाइट को यहां लैंड नहीं होने दिया और मानसा से ही दिल्ली लौटा दिया गया। इंडिगो और एअर इंडिया ने आज चंडीगढ़ और अमृतसर आने-जाने वाली फ्लाइट कैंसिल कर दी हैं। पूरी खबर पढ़ें… जम्मू-कश्मीर: बॉर्डर से सटे जिलों को छोड़कर सभी जगह स्कूल खुले, राजौरी में सेना ने शेल डिफ्यूज किया भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण करीब एक सप्ताह के बाद जम्मू-कश्मीर के नॉन-बॉर्डर जिलों में मंगलवार को फिर से स्कूल खुल गए। श्रीनगर, रियासी समेत कई जिलों में सुबह से बच्चे अपने स्कूल जाते दिखे। हालांकि, बॉर्डर से सटे जिलों- बारामुला, कुपवाड़ा, पुंछ, राजौरी, उधमपुर, सांबा सहित कई इलाकों में स्कूल बंद हैं। हालांकि, आम जनजीवन अब सामान्य होने लगा है। लोग पहले की तरह अपने काम पर जाने लगे हैं। बाजार में दुकानें खुल रही हैं। सरकार ने जम्मू और श्रीनगर एयरपोर्ट को खोलने का निर्देश दे दिया है, लेकिन फ्लाइट्स ऑपरेशन अभी शुरू नहीं हुए हैं। सांबा जिले में बॉर्डर से सटे गांव में सोमवार रात को धमाका हुआ। इसमें एक घर को नुकसान पहुंचा। लोगों के बीच पाकिस्तानी हमले का डर सता रहा है। सेना के सूत्रों ने बताया कि सांबा सेक्टर में सोमवार रात कुछ संख्या में ड्रोन आए थे, जिसे उन्होंने मार गिराया। सांबा में कल रात ब्लैकआउट किया गया था। गुजरात; राजकोट एयरपोर्ट की 3 फ्लाइट कैंसिल
जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में 12 मई की रात ड्रोन दिखे, जिसके बाद से बॉर्डर वालों राज्यों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। इसी वजह से गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट की 3 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। इसमें मुंबई की 2 और दिल्ली की एक फ्लाइट शामिल है। वहीं, राजकोट एयरपोर्ट की सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स को भी कैंसिल किया गया है। ………………………………………. भारत-पाक संघर्ष से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… मोदी बोले- आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा, हमने उनके ठिकाने उजाड़ दिए पाकिस्तान के साथ सीजफायर के 51 घंटे बाद PM मोदी ने सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर, आतंकवाद, सिंधु जल समझौते और PoK पर बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन आतंकियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें मिटा दिया। हमारे ऑपरेशन में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादी मारे गए हैं। पूरी खबर पढ़ें… PAK रक्षा मंत्री बोले- मोदी इज्जत बचाने की कोशिश कर रहे, सांसद का दावा- भारत के साथ कोई नहीं था पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के कल दिए भाषण पर कहा कि वो बस अपनी इज्जत बचाने की कोशिश कर रहे हैं। सोमवार को जियो न्यूज से उन्होंने कहा कि मोदी का भाषण सुनने के बाद मुझे नहीं लगता कि उनकी बातों में कोई सार बचा है। वहीं पाकिस्तानी सांसद सीनेटर इरफान सिद्दीकी ने कहा कि मोदी ने इस बात को मान लिया है कि संघर्ष की शुरुआत पाकिस्तान ने नहीं की थी। उनके भाषण में कुछ भी भरोसेमंद नहीं था। पूरी खबर पढ़ें…