कोरोनावायरस के कारण इसी महीने शुरू होने वाले टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ऐसे में यूएस टेनिस एसोसिएशन (यूएसटीए) ने कहा कि टूर्नामेंट तय समय पर होगा। कोरोना से खिलाड़ियों की सुरक्षा ही हमारी प्रायोरिटी रहेगी। इस साल टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक न्यूयॉर्क में होना है।
वर्ल्ड नंबर-1 महिला प्लेयर एश्ले बार्टी और दुनिया के नंबर-4 रोजर फेडरर पहले ही नाम वापस ले चुके हैं। बार्टी ने कोरोना के कारण ऐसा किया, जबकि फेडरर चोट के चलते इस साल कोई टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। वहीं, पुरुषों में वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच भी टूर्नामेंट में नहीं खेलने पर विचार कर रहे हैं। इनके अलावा दुनिया के नंबर-2 और डिफेंडिंग चैम्पियन राफेल नडाल ने भी अपने खेलने को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया है।
न्यूयॉर्क में कोरोना का खतरा कम हुआ
यूएसटीए के प्रवक्ता क्रिस विडमैर कहा, ‘‘न्यूयॉर्क अभी भी अमेरिका का सबसे सुरक्षित राज्य बना हुआ है। यहां कोरोना का ज्यादा खतरा नहीं है। हम हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। न्यूयॉर्क में तेजी से हालात बेहतर हुए हैं। यहां प्रशासन ने कोरोना को कंट्रोल करने के लिए शानदार काम किया है। हमने भी न्यूयॉर्क आने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को सरल बनाने में कामयाबी हासिल की है। इस कारण हमें पूरा विश्वास है कि टूर्नामेंट तय समय पर होगा।’’
20 अगस्त से वेस्टर्न और सदर्न ओपन होगा
यूएस ओपन से पहले अमेरिका में 20 से 28 अगस्त तक वेस्टर्न और सदर्न ओपन (सिनसिनाटी मास्टर्स) भी होना है। इसके लिए खिलाड़ियों को 16 अगस्त से आने की मंजूरी दी गई है। ऑर्गनाइजर्स का कहना है कि इस टूर्नामेंट को भी हम सफल बनाएंगे। वहीं, जापान की वर्ल्ड नंबर-10 नाओमी ओसाका और दुनिया की नंबर-9 अमेरिकी प्लेयर सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन खेलने के लिए तैयार हैं।
फ्रेंच ओपन भी नहीं खेलने पर विचार कर रहीं बार्टी
बार्टी इस बार अपना फ्रेंच ओपन खिताब बचाने के लिए उतरेंगी या नहीं, इस पर फैसला बाद में करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘फ्रेंच ओपन को लेकर मेरा फैसला जल्द बताऊंगी। डब्ल्यूटीए (वुमन टेनिस एसोसिएशन) यूरोपिनय टूर्नामेंट भी होना है, उसको लेकर भी मुझे और मेरी टीम को फैसला करना है।’’
पिछला खिताब नडाल और बियांका ने जीता था
पिछली बार स्पेन के राफेल नडाल ने यूएस ओपन जीता था। उन्होंने फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर चौथी बार खिताब जीता था। महिला में यह सिंगल्स टाइटल कनाडा की बियांका एंद्रेस्कू ने जीता था। उन्होंने फाइनल में अमेरिका की ही सेरेना विलियम्स को 6-3, 7-5 हराया था।