ऑस्ट्रेलियाई बैटर स्मिथ के टेस्ट में 10 हजार रन पूरे:गॉल टेस्ट में फिफ्टी बना चुके; ख्वाजा का शतक पूरा; टी-ब्रेक तक स्कोर 261/2

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में पहला रन बनाते ही 10 हजार रन का आंकड़ा हासिल कर लिया। गॉल में चल रहे मुकाबले के पहले दिन टी-ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 261/2 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 64 और उस्मान ख्वाजा 119 रन पर नाबाद हैं। ओपनर ट्रैविस हेड 57 और मार्नस लाबुशेन 20 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की ओर से प्रबथ जयसूर्या और जेफ्री वेंडरसे ने एक-एक विकेट लिए। 10 हजार रन बनाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियन
स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन गए। वे ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (13378 रन), एलन बॉर्डर (11174 रन) और स्टीव वॉ (10927 रन) यह अचीवमेंट हासिल कर चुके हैं। टेस्ट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बैटर्स
पारी बल्लेबाज
195 ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)
195 सचिन तेंदुलकर (भारत)
195 कुमार संगकारा (श्रीलंका)
196 रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
205 स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
206 राहुल द्रविड़ (ऑस्ट्रेलिया) हेड-ख्वाजा के बीच 92 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। ट्रैविस हेड और उस्मान ख्वाजा की ओपनिंग जोड़ी ने कप्तान पैट कमिंस के इस फैसले को सही साबित किया। दोनों ने 92 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को प्रबथ जयसूर्या ने तोड़ा। उन्होंने ट्रैविस हेड को चंडीमल के हाथों कैच कराया। उसके बाद बैटिंग करने आए मार्नस लाबुशेन 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जेफ्री वेंडरसे ने डी सिल्वा के हाथों कैच कराया।