ऑस्ट्रेलिया ने 174 दिन बाद इंटरनेशनल मैच खेला, इंग्लैंड से 2 रन से हारा; 7 साल बाद साउथैंप्टन में मेजबान टीम ने शिकस्त दी

ऑस्ट्रेलिया ने कोरोनावायरस के बीच शुक्रवार को 174 दिन बाद इंटरनेशनल मैच खेला। लेकिन उसे हार मिली। इंग्लैंड ने साउथैंप्टन में 3 टी-20 की सीरीज के पहले मैच में उसे 2 रन से शिकस्त दी। इंग्लैंड ने 7 साल बाद इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराया। इससे पहले 2013 में ऑस्ट्रेलिया 39 रन से जीता था। इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरा टी-20 जीता है। दोनों के बीच 2018 में हुआ पिछला मैच भी इंग्लैंड जीता था। सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को साउथैंप्टन में ही खेला जाएगा।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे। जीत के लिए मिले 163 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 15 रन बनाने थे। लेकिन मेहमान टीम 12 रन ही बना सकी। एक वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 124 रन था। लेकिन इसके बाद 9 रन के भीतर ही उसके 4 विकेट गिर गए। टीम इस झटके से संभल ही नहीं सकी और मैच गंवा बैठी।

##

फिंच ने टी-20 में 2 हजार रन पूरे किए

इससे पहले, एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़े। फिंच 46 और वॉर्नर 58 रन बनाकर आउट हुए। फिंच ने टी-20 में अपने 2 हजार रन भी पूरे किए। उन्होंने 62 पारियों में यह मुकाम हासिल किया। वे भारतीय कप्तान विराट कोहली के बाद टी-20 में सबसे तेजी से 2 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने 56 पारी में 2 हजार रन पूरे किए थे। फिंच से पहले डेविड वॉर्नर भी टी-20 में 2 हजार रन बना चुके हैं। उन्होंने 73 पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी।

टी-20 में सबसे तेजी से 2 हजार रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

खिलाड़ी देश पारी
विराट कोहली भारत 56
एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया 62
ब्रेंडन मैक्कुलम न्यूजीलैंड 66
मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड 68
पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड 72

वॉर्नर की टी-20 में 19वीं फिफ्टी

वॉर्नर और कप्तान एरॉन फिंच ने पावरप्ले में 55 रन जोड़े। वॉर्नर ने भी टी-20 में 19वां अर्धशतक लगाया। इस फॉर्मेट में सिर्फ विराट कोहली (24) और रोहित शर्मा (21) के ही उनसे ज्यादा अर्धशतक हैं।

## ##

मलान की सातवीं फिफ्टी

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने सबसे ज्यादा 66 रन की पारी खेली। उन्होंने 14 पारियों में सातवीं बार टी-20 में पचास से ज्यादा रन बनाए। जोस बटलर ने भी 29 गेंद पर 44 रन बनाए। कप्तान इयोन मोर्गन ने 5, मोइन अली ने 2, जॉनी बेयरस्टो और टॉम बेंटन ने 8-8 रन बना सके।

ऑस्ट्रेलिया के तीन गेंदबाजों को दो-दो विकेट

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्टन एगर, ग्लेन मैक्सवेल और केन रिचर्डसन ने 2-2 विकेट लिए। पैट कमिंस को एक सफलता मिली। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। इंग्लैंड ने इस मैच में 4 तेज गेंदबाजों को प्लेइंग-11 में मौका दिया। जोफ्रा आर्चर 13 महीने बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने पिछला मैच 2019 वर्ल्ड कप फाइनल खेला था।

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 11 में से 9 टी-20 जीते
ऑस्ट्रेलिया इस साल पहली बार टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा है। उसने अपने पिछले 11 में से 9 टी-20 जीते हैं। पिछले साल उसने श्रीलंका और पाकिस्तान को अपने घर में हराया था, जबकि इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में शिकस्त दी थी। उधर, इंग्लैंड ने मार्च 2019 से अब तक 15 टी-20 खेले हैं। इसमें उसे 9 में जीत, जबकि 4 में हार मिली। एक मुकाबला टाई, तो एक बेनतीजा रहा।

हेड टु हेड
दोनों देशों के बीच, इस मैच से पहले तक 16 टी-20 हुए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 9 और इंग्लैंड ने 6 जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा। इंग्लैंड में भी ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 6 टी-20 खेले हैं। इसमें उसे सिर्फ एक में जीत मिली है, जबकि 4 मैच हारा है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 8 टी-20 सीरीज हुई है। इसमें से तीन इंग्लैंड और दो ऑस्ट्रेलिया जीता है, जबकि तीन सीरीज ड्रॉ रही।

स्कोरकार्ड: इंग्लैंड

खिलाड़ी रन बॉल 4s 6s
जोस बटलर कै कमिंस बो. एगर 44 29 5 2
जॉनी बेयरस्टो कै स्टार्क बो. कमिंस 8 7 1 0
डेविड मलान कै स्मिथ बो.रिचर्डसन 66 43 5 3
टॉम बेंटन कै फिंच बो.एगर 8 10 1 0
इयोन मोर्गन कै स्मिथ बो.मैक्सवेल 5 3 1 0
मोइन अली कै जांपा बो.मैक्सवेल 2 6 0 0
टॉम करन कै एगर बो.रिचर्डसन 6 10 0 0
क्रिस जॉर्डन नाबाद 14 8 1 0
आदिल राशिद नाबाद 1 4 0 0

रन: 162/7, ओवर: 20, एक्स्ट्रा: 8

विकेट पतन: 43/1, 64/2, 74/3, 91/4, 108/5, 124/6, 147/7

गेंदबाजी: मिशेल स्टार्क: 3-0-30-0, एश्टन एगर: 4-0-32-2, पैट कमिंस:3-0-24-1, केन रिचर्डसन: 3-0-13-2, एडम जांपा: 4-0-47-0, ग्लेन मैक्सवेल: 3-0-14-2

स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया

खिलाड़ी रन बॉल 4s 6s
डेविड वॉर्नर बो.आर्चर 58 47 4 0
एरॉन फिंच कै जॉर्डन बो.आर्चर 46 32 7 1
स्टीव स्मिथ कै बेयरस्टो बो.राशिद 18 11 2 1
ग्लेन मैक्सवेल कै मोर्गन बो.राशिद 1 2 0 0
मार्कस स्टोइनिस नाबाद 23 18 0 1
एलेक्स कैरी बो. वुड 1 5 0 0
एश्टन एगर रन आउट जॉर्डन 4 5 0 0
पैट कमिंस नाबाद 0 0 0 0

रन: 160/6, ओवर: 20, एक्स्ट्रा: 9

विकेट का पतन: 98/1, 124/2,127/3, 129/4, 133/5,148/6

गेंदबाजी: जोफ्रा आर्चर: 4-0-33-2, मार्क वुड: 4-0-31-1, क्रिस जॉर्डन: 3-0-23-0, टॉम करन: 4-0-33-0, आदिल राशिद: 4-0-29-2, मोइन अली: 1-0-9-0

दोनों टीमें

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर(विकेटकीपर), डेविड मलान, टॉम बेंटन, इयोन मोर्गन, मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल राशिद।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन और एडम जांपा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (बीच में) ने दो विकेट लिए।

डेविड वॉर्नर और कप्तान एऱॉन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पावरप्ले में 55 रन जोड़े।