ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने लगातार 5वां ऐशेज मैच जीता:इंग्लैंड को 6 रन से दूसरा टी-20 हराया; ताहलिया मैक्ग्रा प्लेयर ऑफ द मैच

विमेंश ऐशेज में ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम ने लगातार 5वां मैच जीत लिया है। टीम ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला 6 रन से जीता। कैनबेरा में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 185 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी। बारिश के कारण दूसरी पारी का 20वां ओवर पूरा नहीं हो सका, जिसके बाद DLS मेथड से ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया से 48 रन बनाने वालीं कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत
कैनबेरा के मनुका ओवल स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। ऑस्ट्रेलिया से बेथ मूनी और जॉर्जिया वोल ने 47 रन की पार्टनरशिप की। वोल 5 और मूनी 44 रन बनाकर आउट हुईं। एलिप पेरी भी 2 ही रन बना सकीं। उनके बाद फीब लीचफिल्ड भी 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। एनाबेल सदरलैंड ने 18 रन बनाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। आखिर में कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने 48 और ग्रैस हैरिस ने 35 रन बनाकर स्कोर 185 रन तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड से चार्ली डीन ने 2 विकेट लिए। 1-1 विकेट फ्रेया केम्प और सोफी एक्लेस्टन को मिला। एक बैटर रनआउट भी हुईं। मजबूत शुरुआत के बाद बिखरी इंग्लैंड
186 रन के टारगेट के सामने इंग्लैंड ने मजबूत शुरुआत की। माया बाउचर और डैनी व्याट ने 46 रन की पार्टनरशिप की। माया 13 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बाद डैनी व्याट ने फिफ्टी लगा दी, उन्होंने सोफिया डंकली के साथ 54 रन की पार्टनरशिप की। व्याट 52 और डंकली 32 रन बनाकर आउट हुईं। नैट सिवर ब्रंट ने कप्तान हीथर नाइट के साथ पारी संभाली। नाइट तेजी से बैटिंग कर रही थीं, लेकिन नैट 22 रन बनाकर 19वें ओवर में आउट हो गईं। आखिरी ओवर में टीम को 22 रन चाहिए थे, नाइट ने पहली गेंद पर चौका लगा दिया। इसी वक्त बारिश होने लगी। इंग्लैंड का स्कोर 19.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 68 रन था। मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और डकवर्थ लुईस मेथड से ऑस्ट्रेलिया को 6 रन की जीत मिली। टीम से मेगन शट ने 2 विकेट लिए। किम गार्थ और एनाबेल सदरलैंड को 1-1 विकेट मिला। विमेंश ऐशेज ऑस्ट्रेलिया के नाम
विमेंश ऐशेज ऑस्ट्रेलिया में 12 जनवरी से खेली जा रही है। इंग्लैंड को 5 मैच बाद भी पहली जीत का इंतजार है, टीम ने वनडे सीरीज 3-0 से गंवा दी। अब टीम टी-20 सीरीज में भी 2-0 से पिछड़ रही है। तीसरा मैच 25 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं इकलौता टेस्ट 30 जनवरी से मेलबर्न में शुरू होगा। इंग्लैंड आखिरी दोनों मैच जीतकर भी ऐशेज नहीं जीत सकेगा। ——————————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… रणजी ट्रॉफी- रोहित, पंत, गिल और जायसवाल फेल:कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका रणजी ट्रॉफी 2024-25 के छठे राउंड की शुरुआत गुरुवार को हो गई। इस राउंड में 7 भारतीय सितारे अपने-अपने स्टेट्स टीम के लिए खेल रहे हैं। इनमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और रवींद्र जडेजा जैसे बड़े नाम शामिल हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म से जूझ रहे हैं। रोहित यहां भी कुछ खास नहीं कर सके। 19 गेंदों पर 3 रन बनाकर वह आउट हुए। उनके अलावा ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भी फेल रहे। ये चारों बैटर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पढ़ें पूरी खबर…