ओडिशा के कटक में रविवार को कामाख्या एक्सप्रेस डिरेल हो गई। ईस्ट कोस्ट रेलवे के पीआरओ अशोक मिश्रा ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ। 11 एसी कोच पटरी से उतर गए हैं। मिश्रा के मुताबिक किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है, सभी सुरक्षित हैं। हालांकि न्यूज एजेंसी ANI ने जो विजुअल्स जारी किए हैं, उसमें मरीज को स्ट्रेचर पर ले जाया जा रहा है। घटना स्थल पर मेडिकल और इमरजेंसी टीम भेजी गई है। इसके अलावा एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भी भेजा गया है। वरिष्ठ अधिकारी भी जल्दी मौके पर पहुंचने वाले हैं। जांच के बाद ट्रेन के डिरेल होने की वजह सामने आएगी। मिश्रा ने बताया कि अभी हमारी प्राथमिकता उन ट्रेनों का रूट बदलना है, जो एक्सीडेंट की वजह से ट्रैक पर खड़ी हैं। हादसे से जुड़ी 2 फोटो… 22 जनवरी को पुष्पक एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई थी महाराष्ट्र के जलगांव में 22 जनवरी को लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के 23 यात्रियों को दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया। हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 लोग घायल हो गए थे। घटना के दौरान ट्रेन में मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगने की अफवाह सबसे पहले एक चायवाले ने फैलाई थी। पूरी खबर पढ़ें… 5 बड़े रेल हादसे…