सोनू सूद की फिल्म फतेह कल यानी 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले सोनू सूद ने ऐलान किया है कि ओपनिंग डे पर फिल्म की टिकट की कीमत सिर्फ 99 रुपए होगी। वहीं, कमाई की पूरी रकम एक्टर दान करेंगे। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सोनू सूद ने वीडियो शेयर कर कहा- 2020 में जब हम कोविड की चपेट में आए, तो मदद के लिए मेरे पास आने वाले कई लोग साइबर क्राइम के शिकार हो गए थे। वे धोखाधड़ी से जूझ रहे थे और उनके खातों से पैसे निकल गए थे। यह बात मेरे दिल को छू गई और मैं आम आदमी की कहानी बताना चाहता था। फतेह आम आदमी के लिए बनाई गई फिल्म है और मैं चाहता था कि यह पूरे भारत में सबसे सुलभ तरीके से सभी तक पहुंचे। इसके लिए हमने पहले दिन के लिए टिकटों की कीमत सिर्फ 99 रुपए रखने का फैसला किया है। इसके अलावा, मैं लोगों को वापस देने के अपने तरीके के तौर पर फिल्म से होने वाले पूरे मुनाफे को दान में दूंगा। फिल्म फतेह से सोनू कर रहे हैं डायरेक्शन में डेब्यू फिल्म फतेह के जरिए सोनू सूद डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस, नसीरुद्दीन शाह, शिव ज्योति राजपूत और विजय राज जैसे एक्टर्स नजर आएंगे। इस फिल्म को जी स्टूडियोज और सोनाली सूद ने मिलकर ‘शक्ति सागर प्रोडक्शन’ के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म फतेह में अनकट एक्शन सीक्वेंस, इसके लिए बाहर से टीम बुलाई गई इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस भी है। दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में सोनू सूद ने इसका खुलासा किया था। उन्होंने कहा था- मैंने फतेह के लिए एक्शन सीन्स को प्रॉपर डिजाइन किया। साथ ही पेपर पर हर एक्शन सीन्स की डिटेलिंग भी की थी।फिल्म में साढ़े तीन मिनट का नॉनस्टॉप एक्शन देखने को मिलेगा। उसमें एक कट नहीं दिखेगा। जुरासिक पार्क, फास्ट एंड फ्यूरियस और कैप्टन मार्वेल जैसी बड़ी हॉलीवुड फिल्मों का एक्शन डिजाइन करने वाली टीम को बुलाकर उनसे काम लिया है। एक्शन सीन्स को शूट करने के लिए साउथ अफ्रीका और मैक्सिको से टीम आई थी। मुझे लगता है कि फतेह का एक्शन एक बेंचमार्क साबित करेगा।