आउटर नार्थ जिले के स्वरुप नगर इलाके स्थित एक कंपनी के पार्सल गोदाम में सो रहे 2 युवकों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतकों की पहचान तुषार उर्फ आजाद (18) और राजकुमार (18) के रुप में हुई है। शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि मौत की वजह गोदाम में रखे कैमिकल हो सकती है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जानकारी के मुताबिक मूल रुप से यूपी के अलीगढ, गांव नंगला सरुआ निवासी तुषार उर्फ आजाद और राजकुमार दोनों युवक स्वरुप नगर इलाके में रहते थे। मूल रुप से यूपी के अलीगढ, गांव नंगला सरुआ के निवासी थे।
दोनों ही ओम लॉजिस्टिक, नियर श्मशान घाट, नंगलीपूना में काम करते थे। तुषार के भाई हरिओम ने पुलिस को बताया कि गत गुरुवार को जब वह अपने भाई के पास गोदाम में गया तो दोनों बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। तुरंत ही उन्हें बेहोशी की हालत में बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस की एफएसएल टीम ने मौके का निरीक्षण किया तो पता चला दोनों युवक गोदाम में लकडी के तख्त पर सो रहे थे। तख्त के पीछे कूलर लगा हुआ था। साइड में कुछ कार्टून रखे हुए थे। जिनमें से गंध आ रही थी। एफएसएल की टीम ने जब कार्टूनों को खोलकर देखा तो उसमें कैमिकल भरा हुआ था। कैमिकल को हानिकारक बताया और कहा कि इससे किसी की जान भी जा सकती है। पुलिस ने कैमिकल से भरे कार्टूनों को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है।