बॉलीवुड एक्ट्रेस व BJP सांसद कंगना रनोट ने अपने बिजली बिल पर सफाई देते हुए कहा, उनके घर पर न फैक्ट्री है और न घराट, फिर एक लाख रुपए का बिल कैसे आया। कांग्रेस सरकार ने बिजली के दाम में बेतहाशा बढ़ौतरी की है। कंगना ने दो दिन पहले हिमाचल सरकार पर एक लाख रुपए के बिजली बिल को लेकर निशाना साधा था। इस पर बिजली बोर्ड अधिकारियों ने सामने आकर कंगना पर समय से बिल की अदायगी नहीं करने के आरोप लगाए थे। इससे कंगना बेकफुट पर आ गई थी। सोशल मीडिया में कंगना की खूब किरकिरी भी हुई। दरअसल, एक जनसभा में कंगना ने कहा था कि जिस घर में वह रहती भी नहीं, वहां सरकार ने 1 लाख रुपए का बिल भेज दिया। इस पर बिजली बोर्ड के MD संदीप कुमार ने कहा, कंगना बिजली बिल की अवधि और अमाउंट काे लेकर झूठ बोल रही हैं। वह समय पर बिल ही नहीं भरतीं। इसके अलावा लोड से ज्यादा बिजली भी यूज कर रही हैं। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरा विवाद… कंगना रनोट ने बिजली बिल पर क्या-क्या कहा कंगना पर पलटवार में बिजली बोर्ड अधिकारी की 3 अहम बातें… हिमाचल बिजली बोर्ड की ओर से जारी किया गया कंगना रनोट का बिल… कंगना रनोट के बयान पर राजनीति भी शुरू हुई… कांग्रेस ने कहा- कंगना बिल खुद नहीं भरतीं, आरोप सरकार पर लगाए
सरकार में प्रधान मीडिया सलाहकार एवं कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख नरेश चौहान ने कहा- सांसद के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए कंगना ने झूठ बोला है। कंगना बहुत समय बाद मंडी आई हैं। जनता उनसे सवाल न करे, इसलिए लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कंगना इस तरह की बातें कर रही हैं। बिजली बोर्ड ने मीटर की रीडिंग लाकर सच्चाई सामने ला दी है। कंगना ने खुद 3 महीने से बिल नहीं भरा और सरकार पर ऐसे आरोप लगा रही हैं। BJP प्रवक्ता बोले- कंगना ने बिल भरा है
इस बारे में BJP के प्रवक्ता अजय राणा ने कहा- यह कंगना रनोट का निजी बयान है। इस बारे में प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है, क्योंकि बिजली बोर्ड ने बिजली बिल दिया और कंगना ने उसे भर दिया है।
सरकार में प्रधान मीडिया सलाहकार एवं कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख नरेश चौहान ने कहा- सांसद के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए कंगना ने झूठ बोला है। कंगना बहुत समय बाद मंडी आई हैं। जनता उनसे सवाल न करे, इसलिए लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कंगना इस तरह की बातें कर रही हैं। बिजली बोर्ड ने मीटर की रीडिंग लाकर सच्चाई सामने ला दी है। कंगना ने खुद 3 महीने से बिल नहीं भरा और सरकार पर ऐसे आरोप लगा रही हैं। BJP प्रवक्ता बोले- कंगना ने बिल भरा है
इस बारे में BJP के प्रवक्ता अजय राणा ने कहा- यह कंगना रनोट का निजी बयान है। इस बारे में प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है, क्योंकि बिजली बोर्ड ने बिजली बिल दिया और कंगना ने उसे भर दिया है।