कंगना लगातार हमलावर हैं। कभी बॉलीवुड पर, कभी सुशांत के हत्यारों पर, कभी शिवसेना पर कभी सरकार के विरोधियों पर। एक बार फिर कंगना ने सरकार के समर्थन में ट्वीट किया है। यह ट्वीट एग्रीकल्चर बिल के सपोर्ट में है। कंगना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ट्वीट को री-ट्वीट किया है और इस बिल का विरोध करने वालों को आतंकी बताया है।