हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। कंगना ने राजस्थान के जयपुर में मोर के साथ नाचते हुए इंस्टाग्राम पर रील डाली थी। जिसके बैकग्राउंड में उन्होंने पाकिस्तानी गाना लगा दिया। 4 दिन पहले रील पोस्ट करने के बाद यह वायरल होने लगी तो पाकिस्तानी यूजर्स ने कमेंट करने शुरू कर दिए। पाकिस्तानी यूजर्स पूछने लगे कि जब कंगना रनोट को पाकिस्तान से इतनी नफरत है तो पाकिस्तानी सॉन्ग क्यों लगाया। हालांकि कंगना की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई रिएक्शन नहीं आया है। कंगना रनोट की इंस्टाग्राम रील के 3 PHOTOS… कंगना को पाकिस्तानी यूजर्स ने क्या लिखा… जयपुर के पैलेस में रील बनाई, पाकिस्तानी सिंगर जोड़ी जैन-जोहेब का गाना लगाया
कंगना रनोट एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 10 मई को जयपुर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने जयपुर के रामबाग पैलेस में यह रील बनाई और शेयर की। इसमें वह पाकिस्तानी सॉन्ग ‘दम नाल दम भरांगी रांझेया वे, जीवें कवेंगा करांगी रांझेया वे…’ बैक-ग्राउंड म्यूजिक के लिए इस्तेमाल किया गया है। इस गाने को पाकिस्तान की मशहूर म्यूजिशियन जोड़ी जैन-जोहेब ने गाया है। बता दें कि जैन अली और जोहेब अली दो भाई हैं, जो पाकिस्तान के दिवंगत गायक उस्ताद नुसरत फतेह अली खान के समकक्ष हाजी रहमत अली के पोते हैं। 35 सेकेंड का वीडियो, मोर के साथ डांस कर रही कंगना
इंस्टाग्राम पर कंगना की ओर से शेयर की गई रील 35 सेकेंड की है। इसमें वीडियो के साथ कुछ स्टिल फोटो भी इस्तेमाल किए हैं। वीडियो में कंगना एक मोर के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। इसके बाद वह पेड़ से कच्चे आम तोड़ती भी दिख रही हैं। 16 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया
इंस्टाग्राम पर कंगना की इस रील को 16 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं, साढ़े 11 हजार से ज्यादा लोग इस पर कमेंट और 35 हजार से ज्यादा लोगों ने इस रील को शेयर किया है। कंगना रनोट अक्सर पाकिस्तान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देती रही हैं। इस वजह से भी पाकिस्तानी यूजर्स कंगना को ट्रोल कर रहे हैं। कंगना के फिल्मी और राजनीतिक विवाद…
कंगना रनोट एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 10 मई को जयपुर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने जयपुर के रामबाग पैलेस में यह रील बनाई और शेयर की। इसमें वह पाकिस्तानी सॉन्ग ‘दम नाल दम भरांगी रांझेया वे, जीवें कवेंगा करांगी रांझेया वे…’ बैक-ग्राउंड म्यूजिक के लिए इस्तेमाल किया गया है। इस गाने को पाकिस्तान की मशहूर म्यूजिशियन जोड़ी जैन-जोहेब ने गाया है। बता दें कि जैन अली और जोहेब अली दो भाई हैं, जो पाकिस्तान के दिवंगत गायक उस्ताद नुसरत फतेह अली खान के समकक्ष हाजी रहमत अली के पोते हैं। 35 सेकेंड का वीडियो, मोर के साथ डांस कर रही कंगना
इंस्टाग्राम पर कंगना की ओर से शेयर की गई रील 35 सेकेंड की है। इसमें वीडियो के साथ कुछ स्टिल फोटो भी इस्तेमाल किए हैं। वीडियो में कंगना एक मोर के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। इसके बाद वह पेड़ से कच्चे आम तोड़ती भी दिख रही हैं। 16 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया
इंस्टाग्राम पर कंगना की इस रील को 16 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं, साढ़े 11 हजार से ज्यादा लोग इस पर कमेंट और 35 हजार से ज्यादा लोगों ने इस रील को शेयर किया है। कंगना रनोट अक्सर पाकिस्तान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देती रही हैं। इस वजह से भी पाकिस्तानी यूजर्स कंगना को ट्रोल कर रहे हैं। कंगना के फिल्मी और राजनीतिक विवाद…