कंपनी प्रीमियम सेडान वेंटो और हैचबैक पोलो पर दे रही 1.09 लाख रुपए तक की छूट, चेक करें ऑफर की पूरी लिस्ट

जर्मन कंपनी फॉक्सवैगन प्रीमियम सेडान वेंटो और हैचबैक पोलो पर फेस्टिव सीजन डिस्काउंट लेकर आई है। इस डिस्काउंट के चलते इन कार पर 1.09 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है। ऐसे में आपको इस कंपनी की कार पसंद हैं तब आपके सामने इन्हें खरीदने का ये बेहतर मौका हो सकता है। आइए देखते हैं किस इन कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है…

फॉक्सवैगन वेंटो के वैरिएंट पर डिस्काउंट
VW वेंटो मिड स्पेक कम्फर्टलाइन (नॉन मेटैलिक) की कीमत आमतौर पर 9.99 लाख रुपए है। इस महीने जर्मन ब्रांड आपको ये कार 8.94 लाख रुपए में बेच रही है। यानी इस वैरिएंट पर ग्राहक को 1.05 लाख रुपए फायदा मिल रहा है। दूसरी तरफ, कपंनी टॉप-स्पेक वेंटो हाईलाइन प्लस एमटी को 1.09 लाख रुपए कम में बेच रही है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.08 लाख रुपए है। अन्य वैरिएंट पर कोई ऑफिशियल छूट नहीं मिल रही है, वेंटो ऑटोमैटिक की कीमतों में हाल ही में संशोधन किया गया था।

वेंटो की डिस्काउंट के बाद एक्स-शोरूम कीमत

वैरिएंट कीमत
वेंटो 1.0 TSI ट्रेडलाइन (नॉन-मेटैलिक) 8.94 लाख
वेंटो 1.0 TSI ट्रेडलाइन (मेटैलिक) 9.05 लाख
वेंटो 1.0 TSI कम्फर्टलाइन प्लस 9.99 लाख
वेंटो 1.0 TSI हाईलाइन 9.99 लाख
वेंटो 1.0 TSI हाईलाइन प्लस MT 12.08 लाख
वेंटो 1.0 TSI हाईलाइन प्लस AT 12.99 लाख

फॉक्सवैगन पोलो के वैरिएंट पर डिस्काउंट
पोलो के तीन वैरिएंट पर कंपनी इस महीने तक ही डिस्काउंट दे रही है। इसमें एंट्री-लेवल पोलो ट्रेडलाइन (नॉन-मेटैलिक) में सबसे ज्यादा छूट मिल रही है। कंपनी इस पर 29 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद इसकी कीमत 5.59 लाख रुपए रह जाती है। वैसे, इसकी कीमत 5.87 लाख रुपए है। इसके साथ, मिड-स्केप पोलो कम्फर्टलाइन (नॉन-मेटैलिक) को 23 हजार रुपए कम कीमत पर 6.59 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, टॉप-स्पेक पोलो हाईलाइन प्लस को अभी 7.89 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है। इस पर 20 हजार का डिस्काउंट है।

पोलो की डिस्काउंट के बाद एक्स-शोरूम कीमत

वैरिएंट कीमत
पोलो 1.0 MPI ट्रेडलाइन (नॉन-मेटैलिक) 5.88 लाख
पोलो 1.0 MPI ट्रेडलाइन (मेटैलिक) 5.98 लाख
पोलो 1.0 MPI कम्फर्टलाइन प्लस (नॉन-मेटैलिक) 6.82 लाख
पोलो 1.0 MPI कम्फर्टलाइन प्लस (मेटैलिक) 6.92 लाख
पोलो 1.0 TSI हाईलाइन प्लस 8.09 लाख
पोलो GT TSI AT 9.67 लाख

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Volkswagen Festive Season Discount Up to Rs 1.09 lakh on Vento and Polo Variant