कंस्ट्रक्शन लेबर को ₹783 और हाई-स्किल्ड वर्कर को ₹1035 मिलेंगे:सोना 75,750 रुपए के ऑल टाइम हाई पर, सालाना 8.45% बढ़ रहा गोल्ड लोन मार्केट

कल की बड़ी खबर न्यूनतम मजदूरी से जुड़ी रही। सरकार ने दिवाली से पहले गुरुवार (26 सितंबर) को निर्माण, खनन और कृषि जैसे अनौपचारिक क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी का फैसला किया। यह 1 अक्टूबर से लागू होगी। वहीं, ईशा अंबानी और परिता पारेख को ‘2024 हुरुन इंडिया अंडर 35’ की पहली लिस्ट में सबसे कम उम्र की महिला के रूप में शामिल किया गया है। ईशा रिलायंस रिटेल की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और मुकेश अंबानी की बेटी हैं। परिता पारेख टीचिंग एंड लर्निंग प्लेटफॉर्म टॉडल की फाउंडर हैं। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. सरकार ने दिवाली के पहले न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई:कंस्ट्रक्शन लेबर को अब रोजाना 783 रुपए मिलेगा, हाई-स्किल्ड वर्कर को 1035 रुपए सरकार ने दिवाली से पहले गुरुवार (26 सितंबर) को निर्माण, खनन और कृषि जैसे अनौपचारिक क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी का फैसला किया। यह 1 अक्टूबर से लागू होगी। सरकार का कहना है कि यह बढ़ोतरी महंगाई से निपटने में श्रमिकों की मदद करेगी, क्योंकि औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) में 2.40 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. गुरुवार को ₹75,750 के ऑल टाइम हाई पर सोना : इस हफ्ते ₹1,657 महंगा हो चुका है, आज चांदी ₹1,792 महंगी होकर ₹92,522/kg पहुंची गुरुवार को सोने की कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। ​​​​​इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 26 सितंबर को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 502 रुपए बढ़कर 75,750 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार (25 सितंबर) को इसके दाम 75,248 रुपए प्रति दस ग्राम थे। इस हफ्ते सोना अब तक 1,657 रुपए महंगा हो चुका है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. सेंसेक्स 85,930 और निफ्टी ने 26,250 का ऑलटाइम हाई बनाया : बाजार 666 अंक की तेजी के साथ 85,836 पर बंद, ऑटो सेक्टर के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े​​​​​​​ शेयर बाजार ने गुरुवार (26 सितंबर) को लगातार 7वें दिन ऑल टाइम हाई बनाया। सेंसेक्स ने 85,930 और निफ्टी ने 26,250 का स्तर छुआ। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 666 अंक (0.78%) की तेजी के साथ 85,836 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 211 अंक (0.81%) की तेजी रही, ये 26,216 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में तेजी और 9 में गिरावट रही। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो सेक्टर के शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी रही। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. हुरुन इंडिया अंडर-35 लिस्ट में ईशा-आकाश अंबानी : शेयरचैट के अंकुश सचदेवा सबसे कम उम्र के इंडिविजुअल आंत्रप्रेन्योर, फिजिक्स वाला के अलख पांडे भी ईशा अंबानी और परिता पारेख को ‘2024 हुरुन इंडिया अंडर 35’ की पहली लिस्ट में सबसे कम उम्र की महिला के रूप में शामिल किया गया है। ईशा रिलायंस रिटेल की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और मुकेश अंबानी की बेटी हैं। परिता पारेख टीचिंग एंड लर्निंग प्लेटफॉर्म टॉडल की फाउंडर हैं। गुरुवार, 26 सितंबर को जारी इस लिस्ट में फिजिक्स वाला के फाउंडर और टीचर अलख पांडे भी शामिल हैं। ​​​​​​ शेयरचैट के अंकुश सचदेवा और रिलायंस जियो के आकाश अंबानी को सबसे कम उम्र के इंडिविजुअल आंत्रप्रेन्योर के तौर पर शामिल किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. OpenAI की CTO मीरा मुराती ने इस्तीफा दिया : दो और टेक्निकल लीडर्स ने छोड़ी कंपनी, ऑल्टमैन बोले- हर चीज के लिए धन्यवाद मीरा चैटजीपीटी को बनाने वाली कंपनी OpenAI के टॉप 3 टेक्निकल लीडर्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसमें चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती, वाइस प्रेसिडेंट-रिसर्च बैरेट जोफ और चीफ रिसर्च ऑफिसर बॉब मैकग्रे शामिल हैं। मुराती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अपने इस्तीफे के बारे में जानकारी दी। मीरा मुराती ने X पर लिखा- मेरे पास आपके साथ शेयर करने के लिए कुछ है। बहुत विचार-विमर्श के बाद, मैंने OpenAl को छोड़ने का कठिन निर्णय लिया है। OpenAl टीम के साथ मेरे साढ़े 6 साल एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी प्रिविलेज रहे हैं। मैं इसलिए पद छोड़ रही हूं, क्योंकि मैं अपने खुद के एक्सप्लोरेशन के लिए टाइम और स्पेस क्रिएट करना चाहती हूं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. सालाना 8.45% की रफ्तार से बढ़ रहा गोल्ड लोन मार्केट : इस साल बंटेंगे ₹10 लाख करोड़ के गोल्ड लोन, इसमें आसानी से मिलता है कर्ज बैंकों और एनबीएफसी के जरिए मिलने वाले गोल्ड लोन सालाना 8.45% बढ़ रहे हैं। इक्रा ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 10 लाख करोड़ रुपए के गोल्ड लोन बंटने का अनुमान लगाया है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने अगले तीन साल में इसके 15 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान लगाया है। इक्रा के फाइनेंशियल सेक्टर रेटिंग्स के को-ग्रुप हेड एएम कार्तिक ने कहा, ‘रिजर्व बैंक ने पर्सनल लोन जैसे असुरक्षित कर्ज के नियम सख्त कर दिए हैं। इस बीच सोने की बढ़ती कीमतों की वजह से 2023-24 में गोल्ड लोन लेने का ट्रेंड बढ़ रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 7. MG हेक्टर स्नोस्टॉर्म और एस्टर ब्लैकस्टॉर्म लिमिटेड एडिशन लॉन्च : SUV में डिजिटल ब्लूटूथ की शेयरिंग सहित 75+ कनेक्टेड फीचर्स, कीमत ₹13.44 लाख से शुरू JSW MG मोटर इंडिया ने गुरुवार को भारतीय बाजार में दो SUV एमजी हेक्‍टर का स्‍नोस्‍टॉर्म एडिशन और एस्‍टर का ब्‍लैकस्‍टॉर्म एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फेस्टिव सीजन में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए दोनों SUV के स्पेशल एडिशन को कॉस्मेटिक बदलाव के साथ लिमिटेड समय के लिए मार्केट में उतारा है। एमजी हेक्‍टर स्‍नोस्‍टॉर्म एडिशन को डुअलटोन प्रिसटाइन व्हाइट और ब्लैक पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है। इसकी एक्‍स-शोरूम शुरुआती कीमत 21.59 लाख रुपए रखी गई है। वहीं, एस्‍टर ब्‍लैकस्‍टॉर्म एडिशन को ब्लैक पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 13.44 लाख रुपए रखी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें माइक्रो SIP में KYC की जरूरत नहीं : यह छोटे निवेशकों के लिए बेहतर ऑप्शन, इसमें ₹100 के मिनिमम निवेश से भी बनेगा लाखों का फंड अगर आप म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश का प्लान कर रहे हैं, लेकिन एक बार में ज्यादा अमाउंट जमा नहीं कर सकते तो, आपके लिए ‘माइक्रो SIP’ (माइक्रो- सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसके जरिए आप 100 रुपए महीने के मिनिमम निवेश से भी लाखों का फंड क्रिएट कर सकते हैं। देश के अधिकतर फंड हाउसेस कम से कम 500 या 1000 रुपए से निवेश शुरू करने का प्लान ऑफर करते हैं। लेकिन कुछ फंड हाउसेस 100 रुपए को मिनिमम अमाउंट से भी निवेश की अनुमति देते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…