कटरीना, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की तिकड़ी जिस फिल्म में साथ नजर आने वाली है उसका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। हॉरर कॉमेडी फोनभूत के पोस्टर में तीनों ही एक्टर्स एक कॉल सेंटर के वर्कर के ड्रेसअप में दिख रहे हैं। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कटरीना ने लिखा है- भूतों से जुड़ी हर समस्या के समाधान की एक दुकान। आप तक पहुंचेगी 2021 में।
साल के आखिर में शुरू होगी शूटिंग
फोनभूत का डायरेक्शन गुरमीत सिंह कर रहे हैं। प्रोडक्शन रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर का है। सुपरनैचुरल पावर्स की यह कहानी रवि शंकरन ने लिखी है। फिल्म की शूटिंग 2020 के आखिर में शुरू होगी, जबकि इसे 2021 में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की घोषणा 2 साल पहले हुई थी।
इस फिल्म के अलावा कटरीना कैफ की अगली फिल्म सूर्यवंशी है। जबकि ईशान खट्टर खाली-पीली में नजर आएंगे। वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी बंटी और बबली 2 में दिखाई देंगे।