पुणे में खेले गए चौथे टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 15 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज में 3-1 से बढ़त ले ली। शुक्रवार को हार्दिक-शिवम की फिफ्टी के चलते भारत ने इंग्लिश टीम को 182 रन का टारगेट दिया। बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट आए हर्षित राणा ने मैच पलट दिया। उन्होंने अहम मौकों पर 3 विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड टीम 19.4 ओवर में 166 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच में रोचक मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। जैमी ओवर्टन की एक बॉल पर 12 रन बने। जोस बटलर ने दुबे का कैच ड्रॉप किया। साकिब महमूद ने अपने पहले ओवर में 3 विकेट लिए और कोई रन भी नहीं दिया। सीरीज में अजेय बढ़त के साथ भारत को अब अपने घर पर 17 टी-20 सीरीज से हार नहीं मिली है। पढ़िए चौथे टी-20 के मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स… 1. अभिषेक ने छक्के से अपना खाता खोला भारतीय पारी के पहले ओवर में अभिषेक ने सिक्स लगाकर अपना खाता खोला। उन्होंने ओवर की पांचवीं बॉल पर कवर्स के ऊपर से सिक्स लगा दिया। जोफ्रा आर्चर के इस ओवर में 2 बाउंड्री लगीं। अभिषेक ने ओवर की आखिरी बॉल पर चौका भी लगाया। 2. बटलर ने दुबे का कैच ड्रॉप किया इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने शिवम दुबे को शून्य के स्कोर पर जीवनदान दिया। यहां आठवां ओवर आदिल रशीद डाल रहे थे। उन्होंने ओवर को दूसरी बॉल पर सेट बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को 29 रन पर आउट किया। इसके बाद बैटिंग करने आए शिवम दुबे को रशीद ने शॉर्ट ऑफ लेंथ की बॉल फेंकी, जिसे उन्होंने कट किया। बॉल फर्स्ट स्लिप में बटलर के हाथों में गई, लेकिन वे कैच नहीं पकड़ पाए। इस ओवर की आखिरी बॉल पर दुबे ने सिक्स भी लगाया। 3. ओवर्टन की एक बॉल पर 12 रन बने 18वें ओवर में बॉलिंग करने आए जैमी ओवर्टन ने पहली बॉल पर 12 रन खर्च कर दिए। उन्होंने ओवर की शुरुआत वाइड बॉल से की। इसके बाद उन्होंने कमर से ऊपर की नो बॉल डाली, जिस पर पंड्या ने चौका लगा दिया। नो बॉल पर मिली फ्री हिट पर हार्दिक ने सिक्स लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। इस तरह ओवर्टन ने एक बॉल पर 12 रन दे दिए। हालांकि, ओवर की आखिरी बॉल पर हार्दिक 30 बॉल पर 53 रन बनाकर आउट भी हो गए। 4. अक्षर को जीवनदान, अगली बॉल पर आउट हुए भारतीय टीम ने 20वें ओवर में 3 रन बनाए और 3 विकेट भी गवां दिए। जैमी ओवर्टन की पहली बॉल पर अक्षर पटेल ने लॉन्ग ऑफ की तरफ बड़ा शॉट खेला। यहां खड़े लियम लिविंग्स्टन ने आसान-सा कैच ड्रॉप कर दिया। हालांकि, अक्षर अगली ही बॉल पर कैच हो गए। जैकब बेथेल ने उनका कैच पकड़ा। इस ओवर में अर्शदीप सिंह शून्य और शिवम दुबे 53 रन बनाकर रन आउट भी हुए। 5. कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में आए हर्षित राणा ऑलराउंडर हर्षित राणा को शिवम दुबे की जगह बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट फील्ड पर उतारा गया। उन्होंने अपने पहले ओवर में लिविंगस्टन को कैच आउट भी करा दिया। हर्षित ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 3 विकेट लिए। पारी के 20वें ओवर में जैमी ओवर्टन की बॉल शिवम दुबे के सिर पर जा लगी, जिसके बाद उन्हें सब्स्टीट्यूट करना पड़ा। जिसके बाद हर्षित को भारत के लिए टी-20 डेब्यू का मौका मिला। कन्कशन सब्स्टीट्यूट ICC का एक नियम है, जिसमें किसी भी प्लेयर के सिर पर बॉल लगने के बाद नए प्लेयर को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया जा सकता है। उदारहण के लिए, अगर कोई ऑलराउंडर कन्कशन सब्स्टीट्यूट होता है, तो टीम उसकी जगह किसी ऑलराउंडर को ही बचे हुए मैच में शामिल कर सकती है। इसी तरह बॉलर की जगह बॉलर और बैटर की जगह बैटर ही कन्कशन बन सकता है। अब रिकॉर्ड्स… 1. साकिब ने मेडन ओवर फेंका, 3 विकेट भी लिए
टी-20 इंटरनेशनल के एक ही ओवर में 3 विकेट और मेडन डालने वाली साकिब महमूद दूसरे प्लेयर बन गए। उन्होंने भारत के खिलाफ अपने पहले ओवर में संजू सैमसन, तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव को आउट किया। उनसे पहले न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 4 ओवर में 4 मेडन डाले थे और अपने पहले ओवर में बिना कोई रन दिए 3 विकेट भी लिए थे। 2. सूर्यकुमार यादव सीरीज में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज में दूसरी बार जीरो पर आउट हुए। वे 4 गेंदें खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल सके और साकिब महमूद की गेंद पर कैच हो गए। सूर्या कोलकाता में पहले टी-20 के दौरान भी खाता भी नहीं खोल सके थे। वे बतौर कप्तान किसी सीरीज में 2 बार शून्य पर आउट होने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में 2-2 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं। 3. टी-20I में भारत 17 होम सीरीज से नहीं हारा
टी-20 इंटरनेशनल में अपने घर पर भारत पिछली 17 सीरीज से नहीं हारा है। भारत ने शुक्रवार को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त ले ली। यह उसकी इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 5वीं सीरीज जीत भी रही। भारत ने पिछली 17 होम सीरीज में 15 में जीत दर्ज की है, वहीं 2 सीरीज ड्रॉ रहीं।
टी-20 इंटरनेशनल के एक ही ओवर में 3 विकेट और मेडन डालने वाली साकिब महमूद दूसरे प्लेयर बन गए। उन्होंने भारत के खिलाफ अपने पहले ओवर में संजू सैमसन, तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव को आउट किया। उनसे पहले न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 4 ओवर में 4 मेडन डाले थे और अपने पहले ओवर में बिना कोई रन दिए 3 विकेट भी लिए थे। 2. सूर्यकुमार यादव सीरीज में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज में दूसरी बार जीरो पर आउट हुए। वे 4 गेंदें खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल सके और साकिब महमूद की गेंद पर कैच हो गए। सूर्या कोलकाता में पहले टी-20 के दौरान भी खाता भी नहीं खोल सके थे। वे बतौर कप्तान किसी सीरीज में 2 बार शून्य पर आउट होने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में 2-2 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं। 3. टी-20I में भारत 17 होम सीरीज से नहीं हारा
टी-20 इंटरनेशनल में अपने घर पर भारत पिछली 17 सीरीज से नहीं हारा है। भारत ने शुक्रवार को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त ले ली। यह उसकी इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 5वीं सीरीज जीत भी रही। भारत ने पिछली 17 होम सीरीज में 15 में जीत दर्ज की है, वहीं 2 सीरीज ड्रॉ रहीं।